वाराणसी में PM मोदी के नामांकन की तैयारियां तेज, दिग्गजों के बीच होगा पीएम 5 KM लंबा रोड शो

वाराणसी में PM मोदी के नामांकन की तैयारियां तेज, दिग्गजों के बीच होगा पीएम 5 KM लंबा रोड शो

उमाकांत त्रिपाठी।वाराणसी से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्रत्याशी बनाया है. अंतिम यानी सातवें चरण में होने वाले वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आने वाले हैं. पीएम 13 और 14 मई को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।

 

पीएम मोदी करेंगे रोड शो
13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में एक भव्य रोड शो करेंगे. इसके बाद 14 मई को नामांकन करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो करीब 5 किलोमीटर लंबा होगा. बीजेपी के वाराणसी लोकसभा के चुनाव प्रभारी की माने तो इस बार का रोड शो ऐतिहासिक होगा, क्योंकि वाराणसी की जनता बहुत ज्यादा उत्साहित है. पीएम मोदी के पांचों प्रस्तावक भी अलग-अलग विधाओं से होंगे. साथ ही बीजेपी और एनडीए के बड़े नेता भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी करीब 12 मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय गृहमंत्री, केंद्रीय रक्षामंत्री और कई बड़े नेताओं के साथ तीसरी बार वाराणसी से पर्चा दाखिल करेंगे. बीजेपी पीएम के नामांकन को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. फिलहाल, जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं हैं।

पीएम मोदी काशी में करेंगे रोड शो
वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दो बार से लोकसभा चुनाव में कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा है. नामांकन के पहले पीएम मोदी परंपरा अनुसार काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं और इतना करने मात्र से ही रिकॉर्ड तोड़ मतों को पाकर विजयी होते चले आ रहे हैं. इस बारे में और ज्यादा जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी के नामांकन को लेकर काशीवासियो में बहुत ही उत्साह है. पिछले दो बार से काशी में परंपरा रही है कि काशीवासी नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार नहीं करने देते हैं, बल्कि नामांकन के पूर्व संध्या पर पीएम मोदी रोड शो करते हैं. जिसमें बूढ़े, बच्चे,जवान सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और पीएम का स्वागत करते हैं. नामांकन के बाद प्रधानमंत्री देश के अन्य हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे और काशीवासी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे. द्विवेदी ने आगे बताया कि 14 मई को नामांकन के पहले 13 मई को पीएम मोदी का रोड शो बहुत ही बढ़िया और नयनाभिराम होने वाला है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तो रोड शो की तैयारी में जुटे हुए हैं ही, साथ ही काशी के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाह रहे हैं।

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो
इस बार भी वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर आज 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में ऐतिहासिक रोड शो करने वाले हैं तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे।

सतीश चंद्र द्विवेदी बोले
सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि रोड शो के रूट की दूरी 5-8 किलोमीटर तक की रहेगी. संभावित मार्ग BHU से होकर बाबा काशी विश्वनाथ तक जाता है तो वहीं दूसरा रास्ता कचहरी से तो तीसरा रास्ता सरदार पटेल की मूर्ति से शुरू होता है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में जाकर पीएम के आशीर्वाद लेने के सवाल के जवाब में सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी जी की अपार आस्था बाबा विश्वनाथ, बाबा काल भैरव और मां गंगा में है, लेकिन दर्शन करने के लिए निर्णय अंतिम समय में खुद ही करेंगे कि उन्हें कहां जाना है?बकौल द्विवेदी- वाराणसी में पीएम मोदी को 10 लाख मतों से जिताना है. क्योंकि जहां अबकी बार 400 पार का नारा लग रहा है तो वहीं काशीवासी अपनी तरफ से 10 लाख पार का भी नारा लगा रहे हैं।

पीएम के नामांकन को लेकर बोले सतीश चंद्र द्विवेदी
वहीं, प्रस्तावकों के सवाल के जवाब पर द्विवेदी ने बताया कि हर बार अलग-अलग विधाओं के और समाज में अलग-अलग स्थान रखने वाले लोग नरेंद्र मोदी जी के चुनाव में प्रस्तावक रहते हैं तो इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में देश भर के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के आने के सवाल के जवाब में सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पार्टी के तमाम नेताओं के अलावा तमाम प्रदेशों के एनडीए घटक दल के भी नेता इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं. इसलिए देशभर से लोगों के आने की उम्मीद है और उनका स्वागत किया जाएगा।