खबर इंडिया की।बॉलीवुड एक्ट्रेस राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ जब रिलीज हुई थी, तभी येह अनुमान लगाया गया था कि यह फिलम अच्छी कमाई करने वाली है. लेकिन अब ये जिस लेवल तक पहुंच गई है वो किसी ने भी नहीं सोचा था.
तेलुगू इंडस्ट्री में बनी ‘बाहुबली 2’ 2017 में 511 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करके सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनी थी. जबकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कहलाने वाले बॉलीवुड को ये रिकॉर्ड तोड़ने में 6 साल लगे. सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने ये रिकॉर्ड तोड़ा और अपनी अगली ही फिल्म ‘जवान’ से उन्होंने एक सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का एक नया रिकॉर्ड बनाया.
बता दें कि-पिछले साल शाहरुख की फिल्मों के बाद दो और धमाकेदार फिल्मों ‘गदर 2’ और ‘एनिमल’ ने भी हिंदी में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया. मगर फिर भी ‘जवान’ का रिकॉर्ड इनसे बहुत दूर ही रहा. ऐसे में फिल्म बिजनेस में ये मान लिया गया कि अगले कुछ सालों में किसी भी फिल्म के लिए ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव होगा. मगर अब ‘स्त्री’ 2 ने असंभव को संभव कर दिखाया है और वो भी एक ही साल बाद.
‘स्त्री 2’ के नाम हुआ टॉप रिकॉर्ड
दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां हफ्ता चल रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत फिल्म ने शानदार वीकेंड कलेक्शन के साथ की. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर ‘स्त्री 2’ ने 16 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया.
पांचवें वीकेंड में फिल्म ने इतनी कमाई की, जितनी इस साल अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में पहले वीकेंड में नहीं कर पाईं. ‘स्त्री 2’ का कलेक्शन पांचवें वीकेंड के बाद 580 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर गया, जो बॉलीवुड में अबतक सिर्फ शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ही पार कर सकी है. और यहां से शुरू हो गई नंबर 1 बनने की रेस.
‘जवान’ के मुकाबले बहुत तेजी से टॉप फिल्म बनी ‘स्त्री 2’
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा कलेक्शन यानी 584 करोड़ कमाने में 5 हफ्तों का समय लिया था. लेकिन ‘स्त्री 2’ का क्रेज ऐसा रहा कि इसने 586 करोड़ तक पहुंचने में सिर्फ 34 ही दिन लिए हैं.
राजकुमार और श्रद्धा की फिल्म अब एक नया कीर्तिमान बनाने के रास्ते पर है. अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन नहीं कर पाई है. मगर अब ‘स्त्री 2’ इस लैंडमार्क अचीवमेंट से सिर्फ 14 करोड़ दूर है बॉलीवुड में सबसे बड़ी कमाई की गारंटी अभी तक एक्शन ड्रामा फिल्मों को ही माना जाता रहा है. इंडस्ट्री को 500 करोड़ करने वालीं 4 फिल्में मिली हैं- पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल. ये सभी एक्शन से भरपूर फिल्में थीं. मगर अब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉलीवुड में 600 करोड़ क्लब की शुरुआत करने जा रही है.