अपराधन्यूज़भारतहेडलाइंस

पहले दोनों ने शराब पी फिर… लिव इन पार्टनर ने नशे में किया बड़ा कांड, जानें पूरा मामला

उमाकांत त्रिपाठी।बीते दिनों कानपुर में उस वक्त हड़कंप मचा जब उस महिला का शव एक घर में पड़ा मिला जो अपने लिव-इन पार्टनर संग रह रही थी. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में नया खुलासा सामने आया है. रायपुरवा इलाके में महिला भारती गौतम की हत्या के मामले में उसके प्रेमी रोहित उर्फ वाहिद ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस का दावा है कि- पूछताछ में उसने कबूल किया कि महिला के कई पुरुषों से नजदीकियां थीं और वह अक्सर उनके साथ शराब व नशे का सेवन करती थी. इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.

जानिए- वारदात वाली रात क्या हुआ?
आरोपी ने बताया कि वारदात वाली रात दोनों ने घर में शराब पी और खाना खाया. इसी दौरान झगड़ा बढ़ गया और उसने गुस्से में महिला का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह वहां से भाग गया था. इसके बाद शनिवार को रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा इलाके में चार दिन से बंद एक घर से भारती गौतम का शव बेड के नीचे से मिला. मृतका के परिजनों ने बताया कि वह लगभग आठ साल से नौबस्ता के राजीव विहार निवासी वाहिद के साथ रह रही थी. मां की मौत के बाद वह पूरी तरह उसी के साथ रहने लगी थी. इलाके में बदबू और खून दिखाई देने पर स्थानीय लोगों ने पार्षद विकास साहू को सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस शुरू से ही वाहिद की तलाश में थी. रविवार देर शाम वह खुद थाने आ गया, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी अफीम कोठी चौराहे के पास दिखाई.

 

धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव
पुलिस पूछताछ में वाहिद ने बताया कि- महिला उसे रोहित नाम से बुलाती थी. उसने यह भी बताया कि महिला के कई दोस्त अक्सर घर आते थे और वह उनके साथ शराब और नशे का सेवन करती थी. उसने महिला से धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही थी, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी. आरोप है कि इसी विवाद के बाद उसने उसकी जान ले ली.

दोनों के निजी संबंधों से उपजा विवाद
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी के भी कई लोगों से निजी संबंध थे. इन्हीं कारणों से दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने सरेंडर करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 523

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *