अपराधन्यूज़भारतराज्यहेडलाइंस

कैमरे के सामने निधि ने कबूली जीजा के मर्डर की वजह, दोनों के बीच थे संबंध, ऐसे आई दरार, MP का ये केस चौंकाएगा

उमाकांत त्रिपाठी।मांग में सिंदूर… चेहरे पर एक अलग खामोशी… और होंठों पर सच्चाई, वो भी मीडिया के कैमरों के सामने. जिसे बोलने से वो डर रही थी… पर अब… सब कुछ कह रही थी. उसका नाम- निधि साहू. उम्र- सिर्फ 23 साल. शादी को बस 5 महीने हुए हैं. पर जिंदगी में ऐसा मोड़ आया, जिसने उसे एक खौफनाक फैसला लेने पर मजबूर कर दिया.

वो शख्स, जो कभी दोस्त जैसा था… अब बन चुका था उसकी जिंदगी का डर. दरअसल, जीजा सृजन साहू से निधि की 4 साल पहले की जान-पहचान थी. निधि ने कुबूला कि वह उसके साथ 2-3 बार रूम यानी अकेले कमरे में जा चुकी थी. यह मुलाकात अब ब्लैकमेलिंग में बदल चुकी थी. फोन पर धमकियां मिलने लगीं ”तुम्हारी वीडियो है मेरे पास… मायके और ससुराल वालों को सब बता दूंगा.” शादी के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा. कॉल पर, मैसेज पर… हर बार वही डर.

निधि टूट चुकी थी. पर घरवालों से कुछ नहीं कहा. शर्म, डर… और इज्जत की कैद में वो खुद को खोती जा रही थी. फिर एक दिन सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए एक रील देखी. रील में किसी को रास्ते से हटाने का तरीका देखा. बस… वहीं से एक खतरनाक ख्याल ने जन्म लिया.उसने संपर्क किया साहिल से. कभी बहन की दोस्ती थी उससे, अब वही बना उसका खतरनाक साथी. ₹50 हजार में सौदा तय हुआ. 10 हजार रुपए एडवांस दिए गए और फिर निधि ने अपने कान में पहने करीब 30 हजार रुपए के सोने के बाली भी साहिल को दे दिए,

 

साहिल और उसका एक नाबालिग साथी…निधि के कहने पर इस वारदात की प्लानिंग करने लगे. 25 दिन तक सब कुछ खामोशी से तय हुआ. चाकू खरीदे गए. जंगल का रास्ता चुना गया और दिन भी 25 अक्टूबर 2025.
उस दिन सृजन को निधि का कॉल आया, ”चलो घूमने चलते हैं.” वो तो मानो तैयार बैठा था… तुरंत हामी भर दी और तय वक्त पर कार में भी आ बैठा, पर उसे नहीं पता था कि उसका सफर अब आखिरी होगा. कार जंगल के रास्ते मुड़ी. सृजन ने पूछा, ”कहां जा रहे हैं?” साहिल बोला, ”एक दोस्त को लेना है.

उसी पल… निधि ने पीछे से चाकू उठाया. तीन वार उसकी गर्दन पर किए. खून फूट पड़ा. सृजन बुरी तरह छटपटाने लगा, लेकिन पास बैठे साहिल ने भी चाकू से हमला कर दिया और नाबालिग ने भी इसमें साथ दिया, जंगल में शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया गया. कार वापस शहर लौटी, मानो कुछ हुआ ही नहीं. तीन दिन बाद, पुलिस को मिली गुमशुदगी की रिपोर्ट. जलशा होटल के पास से सृजन लापता था. एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना की टीम ने सीसीटीवी खंगाले, मोबाइल लोकेशन ट्रैक की. एक वीडियो में दिखी, एक महिला, नकाब में कार में सवार.

 

शक पुख्ता हुआ. निधि को हिरासत में लिया गया. पहले चुप रही, फिर टूट गई. आंसू, सिसकियां और कुबूलनामे के साथ बोली, ”जीजा मुझे ब्लैकमेल कर रहा था. वीडियो वायरल करने की धमकी देता था. अगर पुलिस को बता देती, तो शायद आज सब अलग होता. निधि रोती रही… पर सच सामने था. एक लड़की, जो डर से आजादी चाहती थी, अब जिंदगी की सबसे बड़ी कैदी बन चुकी थी. एक रील से शुरू हुआ प्लान, एक पल का गुस्सा और एक जिंदगी, जो हमेशा के लिए खत्म हो गई.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 573

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *