किंग चार्ल्स-III पर फेंके गए अंडे, गिरफ्तार हुआ युवक

किंग चार्ल्स-III पर फेंके गए अंडे, गिरफ्तार हुआ युवक

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III पर यॉर्कशायर में एक शख्स ने अंडे फेंक दिए। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि किंग और क्वीन कंसोर्ट कैमिला एक कार्यक्रम में शामिल होने दो दिवसीय दौरे पर नॉर्थ इंग्लैंड के यॉर्कशायर पहुंचे थे। जहां किंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक युवक ने उन पर अंडे फेंक दिए।

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि किंग और क्वीन मिकलेगेट बार पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। लोग किंग के स्वागत में ‘गॉड सेव द किंग’ गा रहे थे तभी नारेबाजी करते हुए एक शख्स ने उन पर अंडे फेंक दिए। वो चिल्ला रहा था- ये देश गुलामों के खून पर बना है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शख्स ने कहा- मैं गुलामी, कोलोनियलिज्म (उपनिवेशवाद) और इंपिरियलिज्म (साम्राज्यवाद) के पीड़ितों के साथ हूं।

न्याय के तौर पर ये अंडे फेंके गए। न्याय उन लोगों के लिए जिन्होंने उस आदमी (किंग चार्ल्स) को किंग बनाने में अपनी जान गवांई है। ये ऐसा न्याय है जिसे लोग देखे सकते हैं।