
इंटरव्यू
आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.
- सवालः टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः ग्राहम बेल
- सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सान मारीनो
- सवालः भारत का सबसे बड़ा मरूस्थलीय राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान
- सवालः किस फल में कीड़े नहीं लगते?
जवाबः केला
- सवालः भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?
जवाबः 15 अगस्त 1995 में बीएसएनएल ने भारत में इंटरनेट की शुरूआत की थी.