बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इतिहास में पहली बार आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ मैन ऑफ द सीरीज दिया गया

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इतिहास में पहली बार आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ मैन ऑफ द सीरीज दिया गया

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इतिहास में पहली बार आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैंस इन्हें क्रिकेट की दुनिया का जय-वीरू बुला रहे हैं। दरअसल, आर. अश्विन ने 4 मैचों की सीरीज में कुल 25, जबकि रवींद्र जडेजा ने 22 विकेट चटकाए। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दोनों पहले और दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, रवींद्र जडेजा ने कुल 5 पारियों में 135 रन बनाए। आर. अश्विन ने 5 पारियों में बल्ले से 86 रन बनाए। इसके साथ ही अश्विन भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक बार से ज्यादा 25 विकेट लिए हैं।

चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दोनों खिलाड़ियों को जब प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया, तब इस दौरान दोनों प्लेयर्स ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की। अश्विन ने कहा, हमने बहुत साल पहले शुरुआत की थी, लेकिन हम एक दूसरे के बिना इतने असरदार नहीं होते। वह बीती बातों पर दुःखी नहीं होते, लेकिन कल आउट होने के बाद एक घंटे तक जडेजा ड्रेसिंग रूम में बैठे रहे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जडेजा को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी मिली थी लेकिन वह 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। अश्विन ने कहा कि हम काफी बातचीत करते हैं। पिछले 2-3 साल में यह खास कर ज्यादा बदला है। इस सीरीज में भी हमने कई बार हेड और ख्वाजा की बल्लेबाजी के वक्त काफी कुछ बात की थी।

वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है अश्विन के साथ बॉलिंग करना। लेकिन इस सीरीज में मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर बहुत खुश नहीं हूं। 3 बार अच्छी पारी खेलने से मिस किया। इसके बाद अपने साथी खिलाड़ी अश्विन की तारीफ में जडेजा ने कहा कि वह क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानते हैं और कहीं भी क्रिकेट की बात कर लेते हैं। सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने पहला और दूसरा टेस्ट मैच जीता था। वहीं, इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जबाव में टीम इंडिया ने 571 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रनों पर पारी घोषित की और इसके साथ ही मैच ड्रॉ घोषित किया गया।