टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम पर टिकी सबकी नजरें, सेमीफाइनल में पहुंचे

टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम पर टिकी सबकी नजरें, सेमीफाइनल में पहुंचे
सुहास एल यथिराज, जिलाधिकारी, नोएडा

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल यथिराज का टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है। सुहास एल यथिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टोक्यो पैरालंपिक में सुहास एल यथिराज ने पुरुष बैडमिंटन SL4 एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

सुहास एल यथिराज ने ग्रुप स्टेज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सुहास एल यथिराज ने ग्रुप ए में इंडोनेशिया के सुसांतो हैरी को केवल 19 मिनट में 21-6, 21-12 से हराया। 

सुहास एल यथिराज के अलावा तरुण ढिल्लों ने ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 21-18, 15-21, 21-17 से मात दी। 38 साल के सुहास ने इससे पहले गुरुवार को उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी के येन निकलास पोट को सिर्फ 19 मिनट में 21-9 21-3 से हराया था।

सुहास के एक टखने में समस्या है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में तो खुशी का माहौल है ही वहीं खासतौर पर उनके जिले गौतमबुद्धनगर में भी जश्न का माहौल है। यथिराज की इस जीत से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

लोगों का कहना है कि ‘सुहास एलवाई जरूर गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।’ बता दें कि इससे पहले भी डीएम सुहास एलवाई कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। 2016 में बीजिंग में हुए एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने। उस समय वह आजमगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का और अपना नाम किया।