लालू की बेटी रोहिणी ने लिखा भावुक पोस्ट, पढ़ेगें तो दिल भर आएगा

लालू की बेटी रोहिणी ने लिखा भावुक पोस्ट, पढ़ेगें तो दिल भर आएगा

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। उनके किडनी का इलाज सिंगापुर से चल रहा है। इसी बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या जो सिंगापुर में रहती हैं उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपनी किडनी देने की पेशकश की है।

हालांकि लालू प्रसाद यादव ने किडनी लेने से मना कर दिया था। इसके बावजूद रोहिणी किडनी देने पर अड़ी रहीं। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव को अपनी बेटी रोहिणी की बात माननी पड़ी है।

रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा कि ये तो कुछ भी नहीं है मैं अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकती हूं।

धरती पर हर किसी के मां-बाप उनके भगवान होते हैं। मैं तो सिर्फ किडनी ही दे रही हूं। अगर मेरे पिता को कुछ भी जरुरत पड़े तो मैं देने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।

आपको बता दें कि लालू की बेटी सिंगापुर में रहती हैं। लेकिन बिहार की राजनीति पर अच्छी खासी नजर रखती हैं। वे आरजेडी का पक्ष भी ट्विटर पर बड़ी मजबूती के साथ रखती हैं.