योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे, अंदर आतंकी साजिश चल रही थी

योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे, अंदर आतंकी साजिश चल रही थी

जिला गोरखपुर, स्थान- गोरखनाथ मंदिर, दिन रविवार, वक्त- दोपहर साढ़े बारह बजे ये जगह दिन और वक्त है जब पूरे यूपी में हड़कंप मंच गया… यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस वक्त अपने पीठ गोरखनाथ मंदिर में मौजूद थें… तभी पुलिस कंट्रोल रुम के नंबर 112 पर एक कॉल आई, कॉल आते ही गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के होश उड़ गए… क्योंकि डायल 112 पर फोन करने वाले ने ये बताया था कि गोरखनाथ मंदिर में आतंकी दाखिल हो चुके हैं… फोन करने वाले ने बताया था की उसने चार बदमाशों को काले कपड़े में गोरखनाथ मंदिर में दाखिल होते हुए खुद देखा है…

पुलिस और प्रशासन के होश तो तब उड़ गए जब फोन करने वाले ने और डिटेल में कुछ जानकारी दी… उसने बताया कि टिफिन में केक के बीच में बम रखा गया है… और आंतकियों ने मेन गेट की चेकिंग को भी चकमा देकर मेन मंदिर में दाखिल हो गए हैं… ये सब तब हुआ जब दुनिया नए साल के जश्न में डूबी थी… लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे… हालांकि सुचना मिलते ही डीएम और एसपी गिरते-पड़ते तुरंत गोरखनाथ मंदिर पहुंचे… और यूपी पुलिस ने सुझबुझ का परिचय देते हुए होने वाली किसी भी अनहोनी को टाल दिया…
पुलिस ने कैसे इतनी बड़ी अनहोनी को टाल दिया उससे पहले आइए जान लेते हैं कि इससे पहले कब-कब गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले की कोशिश की गई है…

27 मार्च 2016- कुशीनगर पुलिस को गोरखनाथ मंदिर उड़ाने की सूचना मिली, आरोपी पकड़ा गया
04 फरवरी 2022- ट्वीट कर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, आरोपी को गौतमबुद्ध नगर से पकड़ा गया
23 अगस्त 2022- महराजगंज पुलिस को गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की सूचना मिली
04 फरवरी 2020- गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना मिली, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया

सुचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई… सर्विलांस टीम नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई… और देर शाम एसओजी ने आरोपी को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया… पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसके बाद पता चला कि आरोपी सिरफिरा है और पुलिस को परेशान करने के लिए सूचना दी गई थी…

पकड़े गए आरोपी की पहचान बिहार के वैशाली निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई है… जो गोरखनाथ इलाके के इंड्रस्ट्रियल एरिया में किराए के मकान में रहकर बेकरी की दुकान पर काम करता है…

बताया जा रहा है कि कुर्बान अली रविवार को अपने दुकान मालिक के साथ घूमने निकला था… इसी दौरान उसने पुलिस को डॉयल 112 पर सूचना दी कि चार बदमाश काला कपड़ा पहनकर गोरखनाथ मंदिर में बम लेकर दाखिल हो गए हैं… जो टिफिन लेकर गए हैं उस टिफिन में केक के बीच में बम रखा गया है… सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वो मेन गेट से मंदिर के अंदर दाखिल हो गया है… सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया… डीएम एसएसपी समेत सभी आला अफसर मौके पर पहुंच गए… और पुलिस की छानबीन के बाद आरोपी कुर्बान अली को दबोच लिया गया…शुरुआती जांच में आरोपी सिरफिरा लग रहा है… और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है… गोरखनाथ मंदिर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आने-जाने पर हर संदिग्धो पर क़ड़ी नजर रखी जा रही है…