स्मृति ईरानी की ललकार, राहुल जी आप अमेठी से भाग तो नहीं जाओगे

स्मृति ईरानी की ललकार, राहुल जी आप अमेठी से भाग तो नहीं जाओगे

राजेश खन्ना की आखिर क्यों फिल्म का गाना ‘अपने ही गिराते हैं नशेमन पर बिजलियां’ इन दिनों राहुल गांधी पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है… उधर मोदी शाह से लोहा लेने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं इधर अपने ही पार्टी के नेता राहुल गांधी को मटियामेट करने में जुटे हैं… कांग्रेस नेता अजय राय ने न राहुल गांधी से पूछा न किसी पार्टी मीटिंग में चर्चा की और राहुल के 2024 में अमेठी से लड़ने का ऐलान कर दिया…

एक बार होता तो बात समझ में आती, दो-दो बार खुले मंच से ये बात कहके उन्होंने अमेठी से राहुल के लड़ने का मानो ऐलान ही कर दिया… दरअसल अजय राय भारत जोड़ो यात्रा को मजबूती देने के लिए यूपी में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं… 14 दिसंबर को ये यात्रा अमेठी पहुंची थी… जहां अजय राय ने जायस कस्बे में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल 2024 का संसदीय चुनाव अमेठी से ही लड़ेंगे… अजय राय ने यही बात 19 दिसंबर को सोनभद्र में भी दोहराते हुए जोड़ा कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके देकर चली जाती हैं…

दूसरी बार ललकारते ही स्मृति ईरानी के सब्र का बांध टूट गया… महीनों से शांत बैठी स्मृति ईरानी को बैठे-बिठाए राहुल गांधी को घेरने का मौका मिल गया… अजय राय का बयान आते ही स्मृति राहुल पर हमलावर हो गई… सीधे-सीधे अपने ऊपर किए गए हमले को उन्होंने अमेठी की जनता से जोड़ दिया… पूरे देश की महिलाओं से जोड़ दिया और चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगी की मैं तो अमेठी से लड़ूगी ही आप बताओ के यहां से लड़ोगे ना… समृति ने ट्वीट कर लिखा कि सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???

स्मृति के इस ट्वीट के बाद सियासे गलियारे की गरमाहट बढ़ गई है… महीनों से शांत बैठी बीजेपी को अमेठी से जुड़ा एक मुद्दा मिल गया है… जिसे भुनाने में स्मृति कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है… उनके ट्वीट को देखकर तो यही लग रहा है कि वो राहुल गांधी को लेकर काफी आक्रामक हो गई है… और वो इस मुद्दे को इतनी आसानी से नहीं छोडऩे वाली है… अब वो चुप रहने वाली नहीं है…

अमेठी सीट पर कांग्रेस की हार का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि 2019 में कांग्रेस 21 साल बाद हारी थी… 1998 में भी कांग्रेस 21 साल बाद हार थी… ये तो देखने वाली बात होगी कि बीजेपी 2024 में 21 साल के इस तिलिस्म को तोड़ पाती है या नहीं…