फीफा में धूम मचाने के बाद अब ऑस्कर में भी धूम मचाने को तैयार है दीपिका पादूकोण… जी हां अब हमारे देश की बेटी अंतर्राष्ट्रीय मंच से देश का नाम रोशन करेगी… बताया जा रहा है कि दीपिका पादूकोण इस साल होने वाले ऑस्कर समारोह में प्रजेंटर की भूमिका में नजर आएंगे… फैंस के लिए ये काफी मनोरम होगा… लोग RRR को ऑस्कर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं साथ ही दीपिका को देखने के लिए उतावले भी हो रह हैं…
डेट सेव कर लो. फोन में रिमाइंडर, अलार्म सब सेट कर लो, क्योंकि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत के सेलेब्स का बोलबाला होने वाला है. ऑस्कर 2023 में डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को नॉमिनेशन मिले हैं. अब दीपिका पादुकोण ने ऐलान किया है कि इस बड़े और फेमस अवॉर्ड शो में वो प्रेजेंटर होने वाली हैं.
दीपिका होंगी प्रेजेंटर
दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बड़ी खबर का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ऑस्कर 2023 के मंच को वो हॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स रिज अहमद, ड्वेन जॉनसन यानी द रॉक, माइकल बी जॉर्डन, जोई सलदाना, एमिली ब्लंट और ग्लेन क्लोज संग अन्य के साथ शेयर करने वाली हैं. इस खबर को सुनने के बाद फैंस बेहद खुश और उत्साहित हो गए हैं. साथ ही दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी उन्हें सपोर्ट किया है.
फैंस का कहना है कि दीपिका अगर ऑस्कर में प्रेजेंटर बनी हैं तो फिर RRR जरूर जीतेगी. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘RRR को जरूर ऑस्कर मिलने वाला है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया. पहले प्रियंका और अब दीपिका. भारतीय एक्ट्रेसेज धमाल मचा रही हैं.’ तीसरे ने लिखा, ‘शांति प्रिया से ऑस्कर प्रेजेंटर तक, आप बहुत आगे निकल आई हो.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इसको कहते हैं दुनिया पर राज करना.’
रणवीर सिंह ने दीपिका के पोस्ट पर एंजेल फेस इमोजी और क्लैपिंग हैंड इमोजी कमेंट की हैं. नेहा धूपिया ने कमेंट किया कि वो दीपिका को ऑस्कर में देखने का इंतजार नहीं कर सकतीं. वहीं दीपिका की छोटी बहन अनीसा पादुकोण ने लिखा, ‘बूम.’इन भारतीय फिल्मों को मिला नॉमिनेशन
RRR की बात करें तो इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. पिछले साल इसी कैटेगरी में RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था. ऐसे में माना जा रहा है कि नाटू नाटू के जीतने के काफी चांस हैं. इस ब्लॉकबस्टर हिट गाने को सिंगर राहुल सिपलीगुंज और काला भैरव ऑस्कर के मंच पर परफॉर्म करेंगे.
RRR के अलावा प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेन्ट व्हिसपरर’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. साथ ही डायरेक्टर शौनक सेन की फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 13 मार्च सुबह 5.30 बजे भारत में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की सेरेमनी टीवी पर और ऑनलाइन टेलिकास्ट होगी.