उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर उसके बाद बेगूसराय में सभा की। बेगूसराय में शाह ने कहा कि, बिहार में सीएम और देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। मैं बताया चाहता हूं कि बिहार में ना सीएम पद खाली और ना ही दिल्ली में पीएम पद। बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार बैठे हैं और दिल्ली में पीएम मोदी।
वहीं दरभंगा के अलीनगर में शाह बीजेपी कैंडिडेट्स मैथिली ठाकुर के समर्थन में जनसभा की। यहां उन्हें मिथिला का ‘पाग’ पहनाकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि- कुछ दिनों पहले इस ‘पाग’ को लेकर मैथिली ठाकुर विवादों में घिर गई थी। मैथिली ने ‘पाग’ को कटोरा बनाकर उसमें मखाना खाते दिखी थी। इसके बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।
अलीनगर की जनसभा में अमित शाह ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा,कि-25 साल की मैथिली ठाकुर को बिना किसी राजनीति बैकग्राउंड के हमने टिकट दिया है। कांग्रेस और राजद में ऐसा हो सकता है क्या।’उन्होंने कहा,कि-ये लोग सिर्फ अपने परिवार के पीछे लगे हैं। आप बताइए जो अपने बेटे-बेटियों के पीछे लगे हैं। इनकी पार्टी में किसी और का नंबर लग सकता है क्या। ये सिर्फ बीजेपी में हो सकता है। सोनिया जी राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
गृह मंत्री शाह की फिसली जुबान
शाह ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए ये बताना चाह रहे थे कि कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां राम मंदिर विरोधी हैं और वे अयोध्या में राम मंदिर बनाने का विरोध कर रहे थे। इन दलों का जब उन्होंने नाम लेना शुरू किया तो सबसे पहले अपने सहयोगी दल JDU का नाम ले लिया।
दरभंगा में शाह की बड़ी बातें…
मिथिला और सीता मंदिर पर बड़ा फोकस: उन्होंने मिथिला की संस्कृति (विद्यापति, शारदा सिन्हा) का सम्मान करने की बात कही और मखाना बोर्ड की स्थापना व मैथिली भाषा को 8वीं अनुसूची में डालने का श्रेय मोदी सरकार को दिया। सबसे बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि ₹850 करोड़ से सीता मैया का भव्य मंदिर बनाया जाएगा और ₹500 करोड़ से दरभंगा में एक बड़ा ‘सांस्कृतिक म्यूजियम’ बनाया जाएगा।
RJD-कांग्रेस पर ‘परिवारवाद’ और ‘घोटाले’ का आरोप: शाह ने लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं’। उन्होंने RJD पर “चारा घोटाला,” “लैंड फॉर जॉब स्कैम” और कांग्रेस पर 12 लाख करोड़ के घोटाले करने का आरोप लगाया।
राम मंदिर, धारा 370 और PFI का जिक्र: शाह ने कहा कि 550 साल से रामलला टेंट में थे और कांग्रेस-RJD ने मंदिर बनने नहीं दिया। उन्होंने मोदी सरकार को कश्मीर से धारा 370 हटाने और PFI पर बैन लगाकर देश को सुरक्षित करने का श्रेय दिया।
दरभंगा के लिए विकास परियोजनाओं की गिनती: उन्होंने दरभंगा के लिए किए गए कामों और वादों को गिनाया, जिनमें दरभंगा एम्स (AIIMS), दरभंगा एयरपोर्ट, दरभंगा में मेट्रो, आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे और कोसी बाढ़ से मुक्ति के लिए पश्चिमी कोसी नहर परियोजना की बात कही।
मैथिली को टिकट परिवारवाद के खिलाफ बड़ा कदम: उन्होंने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट देने का जिक्र करते हुए इसे परिवारवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने बिहार में 8 करोड़ 52 लाख लोगों को मुफ्त राशन, 3 करोड़ 53 लाख लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज (आयुष्मान भारत) और 1 करोड़ 25 लाख जीविका दीदियों को ₹10,000 देने जैसी योजनाओं का भी उल्लेख किया।















