खबर टीम इंडिया की।पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर फवाद खान का नया टीवी शो बरजख विवादों से घिरा हुआ है। जुलाई में रिलीज हुए इस शो में दो पुरुषों के बीच रोमांस दिखाया गया है, जिसकी पाकिस्तान में कड़ी निंदा की जा रही है। समलैंगिक रिश्ते दिखाए जाने पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि शो को बैन करने की मांग की जा रही है। शो पर पाकिस्तान का माहौल खराब करने के भी आरोप लग रहे थे, जिसके बाद अब मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग रोकने का फैसला किया है। शो को जिंदगी चैनल के यूट्यूब पेज से हटा दिया गया है।
सुपरहिट शो जिंदगी गुलजार है तकरीबन 12 साल बाद फवाद खान और सनम सईद की जोड़ी शो बरजख में साथ नजर आई है। 19 मार्च 2023 में इस शो की अनाउंसमेंट हुई थी और साथ ही इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था। शो का प्रीमियर 19 जुलाई 2024 को जिंदगी चैनल पर हुआ था। ग्लोबल ऑडियंस के लिए इसे OTT प्लेटफॉर्म जी 5 और जिंदगी चैनल के यूट्यूबर पर डाला गया था।शो के कुल 6 एपिसोड रिलीज किए गए थे, हालांकि आपत्तिजनक कंटेंट होने पर शो पाकिस्तान में विवादों से घिर गया है। पाकिस्तानी डायरेक्टर असीम अब्बासी के निर्देशन में बने इस शो के एक एपिसोड में सैफउल्लाह का रोल प्ले कर रहे फवाद खान को लॉरेंजो बने फ्रैंको के बेहद करीब दिखाया गया था। इसके साथ ही शो में कई बोल्ड और समलैंगिक रोमांस वाले सीन हैं।
शो के डायरेक्टर बोले
विवाद बढ़ने पर शो के डायरेक्टर असीम अब्बासी ने लिखा था, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा, अगर आपको मेरी विचित्र गैर-विधर्मी स्टोरीलाइन बुरी लगती हैं, तो प्लीज मेरा कंटेंट न देखें।
जिंदगी चैनल ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट
जब लंबे समय बाद भी विवाद नहीं थमे तो शो के मेकर्स ने जिंदगी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से इसे यूट्यूब से हटाने का ऐलान किया है। पोस्ट में लिखा गया है, जिंदगी चैनल और शो बरजख की टीम अपनी ग्लोबल ऑडियंस के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है। बरजख शो को लोगों को मिलाने के लिए बनाया गया था। हालांकि, पाकिस्तान में पब्लिक सेंटिमेंट्स देखते हुए हमने इसे पाकिस्तान के यूट्यूब से हटाने का फैसला लिया है। इसे 9 अगस्त 2024 से हटाया जाएगा। ये फैसला बिना अलगाव के दर्शकों के सम्मान के लिए समर्पित है। हम आपके लगातार सहयोग की सराहना करते हैं।
भारत में आकर विवादों से घिरे थे फवाद खान
पाकिस्तान में कामयाबी हासिल करने के बाद फवाद खान ने साल 2014 की फिल्म खूबसूरत से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर कपूर एंड संस में भी आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आए थे। फवाद खान को भारत में काफी प्यार और कामयाबी मिली थी, हालांकि ऊरी अटैक के बाद से ही भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया।बैन लगने के समय ही फवाद खान फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का हिस्सा था। विवाद इतना बढ़ गया कि फवाद खान को शो के प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं किया गया और साथ ही फिल्म को बैन करने की भी मांग होने लगी। ऐलान किया गया था कि पाकिस्तानी कलाकार की कोई भी फिल्म रिलीज की गई, तो मेकर्स को बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे। कई विवादों के बीच फिल्म ऐ दिल है मुश्किल रिलीज हो सकी, हालांकि इससे पहले ही फवाद को भारत छोड़कर जाना पड़ा था।