जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान

जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, राम मंदिर को लेकर दिया ये बयान

उमाकांत त्रिपाठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने यहां परमहंस रामचंद्र दास महाराज स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि- पूज्य संत को सनातन धर्म की प्रगति और राम मंदिर निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा- पूज्य संत, दिवंगत महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज को विनम्र श्रद्धांजलि! उन्हें सनातन धर्म की प्रगति और भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि- 500 साल बाद इंतजार खत्म हुआ और रामलला को अयोध्या में उनका सही स्थान मिला। शहर को एक नई पहचान मिली। पीएम मोदी के प्रयासों से दुनिया ने भारत की न्यायपालिका की ताकत देखी। लोग कहते थे कि अगर राम मंदिर बन गया तो सड़कों पर खून की नदियां बह जाएंगी।

500 साल का इंतजार खत्म हुआ- योगी
22 जनवरी, 2024 को हमारा 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। ये तारीख दुनिया भर में कभी न भूलने वाला पल बन गया है। राम मंदिर ने संतों का गौरव बढ़ाया है और अयोध्या के लोगों को एक नई पहचान दी है। अयोध्या के लोग जहां भी जाते हैं, उन्हें सम्मान मिल रहा है। इससे पहले दिन में उत्तर प्रदेश के सीएम ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हथकरघा उद्योग हमारी परंपरा और पहचान रही है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि- अपनी कला और हुनर ​​से ‘न्यू इंडिया’ की विकास यात्रा को गति देने वाले मेहनतकश बुनकरों, हस्तशिल्पियों और प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!