
खबर इंडिया की।IPL 2025 Schedule: फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि BCCI ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जबकि इसके विनर का पता 25 मई को चलेगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स को आईपीएल 2025 के ओपनिंग और फाइनल मैच की मेजबानी सौंपी गई है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से है.
दूसरे ही दिन है CSK vs MI का मैच
बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत के 13 मैदानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट के दूसरे ही दिन आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों का आमना-सामना होगा. जी हां, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर चेन्नई में होगी. यह डबल हेडर डे होगा, जिसमें शाम का मैच चेन्नई और मुंबई के बीच होगा. दोनों टीमें इस सीजन में भी दो बार ग्रुप स्टेज में दो-दो हाथ करती नजर आएंगी. 20 अप्रैल को CSK और MI का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.
जानें-अपने पहले मुकाबले में किसका किससे सामना?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – 22 मार्च
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs राजस्थान रॉयल्स (RR) – 23 मार्च
चेन्नई सुप किंग्स (CSK) vs मुंबई इंडियंस (MI) – 23 मार्च
दिल्ली कैपिटल्स (DC) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – 24 मार्च
गुजरात टाइटंस (GT) vs पंजाब किंग्स (PBKS) – 25 मार्च
जानें-प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल
मैच 71: क्वालीफायर 1, मंगलवार, 20 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
मैच 72: एलिमिनेटर, बुधवार, 21 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
मैच 73: क्वालीफायर 2, शुक्रवार, 23 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
मैच 74: फाइनल, रविवार, 25 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
कोलकाता में ही 23 मई को दूसरा क्वालीफायर और 25 मई को फाइनल भी खेला जाएगा. इससे पहले 2013 और 2015 में भी यहां फाइनल खेला जा चुका है. 20 और 21 मई को पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज के ठीक अगले दिन यानी रविवार 23 मार्च को डबल हेडर खेला जाएगा. जहां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा.
IPL 2025 में 74 मैच खेले जाएंगे और लीग कुल 65 दिनों तक खेली जाएगी. पूरे सीजन में 12 डबल हेडर खेले जाएंगे. RR, दिल्ली कैपिटल्स (DC), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) दोपहर में तीन-तीन मैच खेलने वाले हैं. अन्य 7 टीमें दोपहर में दो-दो मैच खेलेंगी. शेड्यूल में 13 मैदानों के नाम सामने आए हैं, जिसमें सभी 10 टीमों के मुख्य घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला का नाम भी शामिल है.