क्रिकेटन्यूज़भारतहेडलाइंस

अगर दूसरे मैच में शतक न जड़ते तो हो जाता लाखों का नुकसान, विराट कोहली पर चौंकाने वाला खुलासा

खबर इंडिया की।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. 1-1 की बराबरी पर चल रही इस सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर 2025 को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के दौरान मैदान खचा-खच भरा रहने की उम्मीद है. इसकी सबसे बड़ी विराट भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. यह कोई नई बात नहीं है. कोहली का जलवा हमेशा से स्टेडियम भरने का राज रहा है. लेकिन इस बार उन्होंने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा नुकसान होने से भी बचाया है.

जानिए- फैंस के बीच विराट कोहली की दीवानगी
विराट कोहली के लिए ये सीरीज अभी तक काफी शानदार रही है, उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में शतक जड़े हैं. इस प्रदर्शन का असर विशाखापत्तनम में टिकटों की बिक्री पर भी बड़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रांची में विराट की ओर से जड़े गए शतक के बाद विशाखापत्तनम मैच की टिकट बिक्री में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया, जो कोहली के जादू का सबसे बड़ा सबूत है. इस शतक ने आखिरी मैच के टिकटों की मांग को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है.

दरअसल, इस मैच के लिए पहले फेज के टिकट 28 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हुए थे, लेकिन टिकट ज्यादा नहीं बिके. इसके बाद विराट कोहली ने 30 नवंबर को रांची में खेले गए मुकाबले में 135 रनों की पारी खेली. जिसके चलते 1 और 3 दिसंबर को टिकट ऑनलाइन होने के कुछ ही मिनटों बाद बिक गए. इस मैच के लिए टिकट की कीमत 1,200 रुपए से लेकर 18,000 रुपए तक रखी गई थी, लेकिन एक भी टिकट बिना बिके नहीं रहा. यानी विराट के शतक से सब कुछ बदल गया और फैंस के बीच इस मैच के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई. स्थानीय क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि कोहली के फैंस ने रांची की पारी देखते ही टिकट खरीदना शुरू कर दिया. वहीं, अब फैंस को उनसे एक और शतक की उम्मीद रहने वाली है.

जानेें-विशाखापत्तनम में विराट का रिकॉर्ड
विराट कोहली के लिए ये ग्राउंड काफी खास रहा है. उन्होंने यहां अभी तक 7 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 97.83 की औसत से 587 रन निकले हैं. जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा विशाखापत्तनम में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 299 रन भी बनाए हैं.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 601

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *