IPL में आज बेंगलुरु vs गुजरात: अगर आज हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी बेंगलुरू

IPL में आज बेंगलुरु vs गुजरात: अगर आज हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी बेंगलुरू

खबर टीम इंडिया की।इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे से होगा।RCB पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। आज अगर टीम हारी तो IPL में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

हेड टु हेड में है दोनों टीम बराबर
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें से 2 मैच बेंगलुरु ने जीते। वहीं, 2 मुकाबले गुजरात ने अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इसी सीजन अहमदाबाद में खेला गया था, जहां बेंगलुरु 9 विकेट से जीता था।

RCB पिछले 2 मैच जीती थी
RCB मैच में कुछ लय के साथ उतरेगी। उसने अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। विल जैक्स और कैमरून ग्रीन जैसे ओवरसीज खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से टीम के मनोबल को बढ़ावा मिला है।, टीम की बॉलिंग अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। बॉलर्स महंगे रहे है। वहीं, मोहम्मद सिराज फॉर्म में नहीं आए हैं। टीम को बेहतर बॉलिंग करने की जरूरत होगी।

GT के मिडिल ऑर्डर बैटर्स को है रन बनाने की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स और RCB के खिलाफ लगातार हार झेलने के बाद GT को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, मिडिल ऑर्डर और निचले क्रम के बल्लेबाजो को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।वही, बॉलिंग में स्टार स्पिनर राशिद खान को इम्पैक्ट डालने की जरूरत है। वे 10 मैचों में 8 विकेट ही ले सके हैं। राशिद के साथ ही उमेश यादव और मोहित शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों को भी आगे आना होगा।

वेदर रिपोर्ट
बेंगलुरु इस समय बहुत गर्म है। बारिश के कोई संकेत नहीं है। शनिवार को शाम को मौसम की स्थिति 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आसमान साफ रहेगा और आर्द्रता 35 फीसदी के आसपास रहेगी।

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए बेहतर होगी। इस पिच पर बड़े स्कोरिंग मुकाबले की काफी संभावना हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

यह है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर- अनुज रावत, महिपाल लोमरोर

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर – उमेश यादव, दर्शन नालकंडे