दुनियान्यूज़भारतहेडलाइंस

कंफर्म हुआ कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री का रिश्ता, ये फोटो शेयर कर दी खास जानकारी

उमाकांत त्रिपाठी।पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच अब पॉप स्टार ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. 6 दिसंबर को पेरी ने अपने और पार्टनर जस्टिन की कई तस्वीरें पोस्ट की. हाल ही में पेरी और जस्टिन जापान की ट्रिप पर गए थे. उन्होंने ट्रिप के ही कुछ खास पल सभी के साथ शेयर किए.

पेरी ने इंस्टाग्राम पर जापान टूर के दौरान ली गई कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की. यह दोनों की पहली एक साथ की तस्वीर है. इससे पहले अक्टूबर में दोनों पहली बार सार्वजनिक तौर पर एक साथ दिखाई दिए थे. पेरी ने जस्टिन के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की. जिसमें दोनों एक साथ खड़े मुस्कुरा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की. इस वीडियो में दोनों सुशी खा रहे हैं और जापान में कई खूबसूरत यादें बना रहे हैं.

जापान के पूर्व PM ने दिया था हिंट
जहां पेरी ने हाल ही में पार्टनर जस्टिन के साथ तस्वीरें शेयर की है. इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उनके रिलेशनशिप को लेकर एक हिंट दिया था. दरअसल, टोक्यो में रहते हुए, पेरी और ट्रूडो ने बुधवार, 3 दिसंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी युको से मुलाकात की.
किशिदा ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें सभी लोग क्रिसमस ट्री के पास नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने पेरी को ट्रूडो की पार्टनर बताया था. किशिदा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टनर के साथ जापान आए और उन्होंने मेरी पत्नी और मेरे साथ लंच किया.

 

ट्रूडो ने भी किया कैटी का जिक्र
किशिदा ने ट्रूडो के साथ अपने पिछले सहयोग को याद करते हुए कहा,कि- जब वो प्रधानमंत्री थे, हम कई बार नेताओं की तरह मिले. मैं जब कनाडा गया था, तब हमने मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर काम किया, जिसमें जापान-कनाडा एक्शन प्लान तैयार करना भी शामिल था. मुझे खुशी है कि हम इस तरह अपनी दोस्ती बनाए हुए हैं.ट्रूडो ने भी सोशल मीडिया पर किशिदा की बातों से सहमति जताते हुए लिखा, आपसे मिलकर अच्छा लगा. उन्होंने आगे कहा, कैटी और मुझे आप और युको के साथ बैठकर बात करने का मौका मिलने पर बहुत खुशी हुई. दोस्ती के लिए धन्यवाद.

 

पेरी और जस्टिन की लव स्टोरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरी और ट्रडो एक-दूसरे को इसी साल से डेट कर रहे हैं. पहली बार दोनों साथ में जुलाई के महीने में स्पॉट हुए थे. दोनों साथ तब स्पॉट हुए थे जब वो कनाडा की सड़कों पर अपने कुत्तों को टहला रहे थे. हालांकि, दोनों हाल ही में अपने पुराने पार्टनर्स से अलग हुए. पेरी जून में ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हुईं, जबकि ट्रूडो 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोयर से 18 साल की शादी के बाद अलग हो गए थे.एक सूत्र, जो इस जोड़े के करीब बताया जाता है, उसने पीपल मैगजीन (People Magzine) को बताया कि ट्रूडो मॉन्ट्रियल में डेट्स के बाद से ही पेरी को पसंद करते आए हैं और उन्हें आगे बढ़कर अप्रोच करते रहे हैं. सूत्र ने यह भी कहा, वो तो टूर ब्रेक के दौरान उनसे मिलने कैलिफोर्निया भी गए थे. इससे पहले पेरी और ट्रूडो 25 अक्टूबर को पेरिस में एक कैबरे शो में सिंगर के 41वें बर्थडे पर पहली बार एक कपल के रूप में सामने आए थे. उस शाम की तस्वीरों में दोनों को हाथ पकड़े और मुस्कुराते हुए वेन्यू से बाहर निकलते देखा गया था.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

सोनम रघुवंशी ने आशिक के साथ मिलकर क्यों की थी पति की हत्या, महीनों बाद उठ गया राज से पर्दा

उमाकांत त्रिपाठी।इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर राजा के बड़े…

1 of 591

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *