न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

एक्ट्रेस ने फिर लगाया हॉटनेस का तड़का, सोफिया अंसारी ने शेयर किया ऐसा वीडियो, फैंस बोले- हमें सिर्फ ये चाहिए

खबर इंडिया की।सोशल मीडिया पर इन दिनों शॉर्ट वीडियो और रील्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा में आ जाता है और यूजर्स का दिल जीत लेता है. इसी बीच लाखों युवाओं की पसंद बनीं सोफिया अंसारी अपने नए वीडियोज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी हर अदा और डांस मूव्स यूजर्स को दीवाना बना रहे हैं. हाल ही में उनके कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं जिन्हें देखकर फैंस अपनी दीवानगी खुलेआम कमेंट्स में जाहिर कर रहे हैं. कोई उनसे मिलने की ख्वाहिश जता रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहा है.

विज्ञापन ‘सैयारा’ गाने पर बनी रील्स हुई हिट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ गाना ट्रेंड कर रहा है. इसी गाने पर सोफिया ने एक शानदार रील बनाई है, जिसकी लाइन “हाय मैं मर ही जाऊं तुझे न पाऊं” यूजर्स के बीच खूब पसंद की जा रही है. उनकी इस अदायगी ने फैंस को दीवाना बना दिया है. ये भी पढ़ें :क्या HOT दिखते हो यार तुम… Sofia Ansari के Sexy Video ने Instagram को किया हैंग, फैंस बोले- O Baby Super Mast ‘Dame Un Grrr’ वीडियो ने मचाया धमाल कुछ समय पहले ‘Dame Un Grrr’ गाना वायरल हुआ था, जिस पर सोफिया का वीडियो भी खूब चर्चा में रहा।

इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि- I want meet” तो किसी ने उन्हें “So hot” कहकर बुलाया. बैगनी ड्रेस वाले वीडियो पर बरसा प्यार सोफिया का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है जिसमें वह बैगनी रंग की ड्रेस पहनकर “तू है अजूबा” गाने पर नाच रही हैं. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस उन्हें वीडियो में “अजूबा नहीं, महबूबा” कहकर पुकार रहे हैं. नॉन-स्टॉप पॉपुलैरिटी सोफिया अंसारी के वीडियोज़ की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. उनकी हर नई रील लाखों व्यूज़ और कमेंट्स बटोर रही है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह सोशल मीडिया की सेंसेशन बन चुकी हैं और यूजर्स उनकी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखते हैं.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 599

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *