क्रिकेटन्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

उसने मुझे अकेले में मिलने बुलाया.. इस खूबसूरत ने क्रिकेटर पर लगाई गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा.?

खबर इंडिया की।बिग बॉस के घर में जाकर बवाल मचा चुकी अभिनेत्री कशिश कपूर ने अब एक नया बवाली बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब वो 18वें सीजन के दौरान बिग बॉस में थी तो एक पॉपुलर क्रिकेटर ने उनके साथ कुछ ऐसा किया जिससे वो नाराज हो गई. कशिश ने साफ तौर पर नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उनसे अकेले में मिलने की इच्छा जताई गई थी. हालांकि- अब तक ये साफ नहीं है कि वो क्रिकेटर कौन है जिसने उनसे ये बात कही थी. बिग बॉस के घर में ही ये सबकुछ हुआ था.

बिग बॉस 18 की प्रतियोगी और अभिनेत्री कशिश कपूर ने एक इंटरव्यू में बड़ा दावा किया है. जब उनसे एक डरावने अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिग बॉस के घर का किस्सा सुनाया. एंकर ने उनसे पूछा,कि- क्या आपको कोई डरावना लगा?” उन्होंने फिल्मीग्यान वायरल पर कहा. दरअसल, वो बहुत ही पॉपुलर क्रिकेटर हैं. ये मेरे लिए डरावना अनुभव था. उन्होंने मुझे अकेले मिलने के लिए कहा था. मैंने तुरंत ही मना कर दिया. आप क्रिकेटर होंगे अपने घर पर, मेरे लिए तो आप सिर्फ एक लड़के हैं. मुझे इमप्रेस करों, मैं सिर्फ इस वजह से इम्प्रेस नहीं हो जाउंगी क्योंकि आप पेशे से एक क्रिकेटर हैं.

उनको लगा कि-  मैं बस इस बात से इम्प्रेस हो जाउंगी कि वो एक क्रिकेटर हैं और उके लिए आगे सबकुछ आसान हो जाएगा. मुझे ये बात पसंद नहीं आई. आप एक क्रिकेटर हैं, ये आपका काम है और मैं इसका सम्मान करती हूं. मेरे लिए आप कोई बल्लेबाजी या गेंदबाजी नही करने वाले हैं जिसे देखकर मैं इम्प्रेस हो जाऊंगी.जुलाई में कशिश कपूर ने आरोप लगाया था कि मुंबई के अंधेरी में उनके घर से 4.5 लाख रुपये नकद चोरी हो गए थे. मिस कपूर ने अपने हाउस हेल्प सचिन कुमार चौधरी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है, जो चोरी के बाद से गायब है. उन पर उनके अलमारी से पैसे चुराने का आरोप है. अभिनेत्री कशिश कपूर ने अपनी अलमारी में 7 लाख रुपये नकद रखे थे. उन्हें यह पैसे अपनी मां को घर भेजने थे.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 545

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *