उमाकांत त्रिपाठी। मलेशिया के लंगकावी में चल रही लंगकावी अंतरराष्ट्रीय समुद्री और एयरोस्पेस प्रदर्शनी (लीमा 2025) में भारत ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. इस दौरान भारत के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की मलेशियाई प्रधानमंत्री याब दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात भी हुई है. पीएम इब्राहिम ने सजंय सेठ से मुलाकात के दौरान जो बात कही है उसे सुनकर पाकिस्तान को तो पसीना आ जाएगा. हजम नहीं होगा कि कोई मुस्लिम बहुल देश इस तरह की बात कह सकता है.
पीएम मोदी को बताया प्रिय मित्र
मलेशिया के प्रधानमंत्री इब्राहिम ने संजय सेठ से अनुरोध किया है कि वे उनके प्रिय मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ओर से शुभकामनाएं और सम्मान प्रेषित करें. पीएम इब्राहिम ने जिस अंदाज में अपनी बात कही है उससे तो एक बात तय है आने वाले दिनों में भारत-मलेशिया के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को और बल मिलेगा. जिससे पाकिस्तान की चिंताएं और भी बढ़ सकती हैं.
पाकिस्तान को नहीं आएगी नींद
मंगलवार को शुरू हुए लीमा 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में वैश्विक रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र के दिग्गज शामिल हुए. जिस तरह इस समारोह में भारत शामिल हुआ है उससे तो पाकिस्तान को नींद नहीं आने वाली. मलेशिया में भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर इस आयोजन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. इब्राहिम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं और सम्मान भेजा है” इब्राहिम ने अपने भाषण में भारत को मलेशिया का अहम पड़ोसी बताते हुए उसकी भागीदारी की सराहना की है. दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों पर जोर दिया है.
दोस्ती से पाक के पेट में होगा दर्द
मलेशिया के इस बयान के बाद पाकिस्तान की चिंता बढ़ सकती है, खासकर हाल के तनावों के मद्देनजर को देखते हुए. जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया है.ऐसे में भारत का मलेशिया जैसे देशों के साथ रक्षा सहयोग मजबूत करना पाकिस्तान के लिए रणनीतिक चुनौती पेश कर सकता है. मलेशिया के साथ भारत का बढ़ता सहयोग, खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में, पाकिस्तान की क्षेत्रीय रणनीति को प्रभावित कर सकता है.















