दुनियान्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग को चुनाव में मिली शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- मिलकर काम करने के लिए उत्सुक.!

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री की कमान संभालने के लिए लॉरेंस वोंग को बधाई दी. पीएम मोदी ने वोंग की शानदार जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उनकी सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर में हुए आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की. पीएम मोदी ने इस मौके पर उनको बधाई दी.

पीएम मोदी ने पीएम वोंग को दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,kf- आम चुनाव में लॉरेंस वोंग आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. भारत और सिंगापुर एक मजबूत और बहुआयामी पार्टनरशिप शेयर करते हैं. पीएम ने आगे कहा, मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.

वोंग ने हासिल की प्रचंड जीत
वोंग ने चुनाव के पूरे नतीजे आने से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक स्पीच में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि- हम एक बार फिर आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं. हम आप सभी के लिए और भी ज्यादा मेहनत करके आपके दिए गए विश्वास का सम्मान करेंगे.

वोंग (52) पूर्व पीएम ली सीन लूंग के बाद सिटी स्टेट के चौथे नेता बने. ली पूरे 20 साल थे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहे. इसी के बाद मई 2024 में ली ने यह पद छोड़ दिया, लेकिन एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में कैबिनेट में बने रहे. प्रधानमंत्री के रूप में ली के पद से हट जाने के बाद उनके पिता, ली कुआन यू, सिंगापुर के पहले नेता की तरफ से शुरू किए गए पारिवारिक राजवंश को समाप्त कर दिया.

PAP की जीत का सिलसिला रखा बरकरार
इसी के बाद पूरे 20 साल बाद 15 मई 2024 को सिंगापुर को नया प्रधानमंत्री मिला था. राष्ट्रपति थर्मन शनमुग रत्नम ने अर्थशास्त्री लॉरेंस वोंग को देश के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद वोंग का यह पहला चुनाव था, जिसमें उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की और पार्टी का जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 553

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *