उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री की कमान संभालने के लिए लॉरेंस वोंग को बधाई दी. पीएम मोदी ने वोंग की शानदार जीत पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हैं.प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उनकी सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को सिंगापुर में हुए आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की. पीएम मोदी ने इस मौके पर उनको बधाई दी.
पीएम मोदी ने पीएम वोंग को दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,kf- आम चुनाव में लॉरेंस वोंग आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. भारत और सिंगापुर एक मजबूत और बहुआयामी पार्टनरशिप शेयर करते हैं. पीएम ने आगे कहा, मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.
वोंग ने हासिल की प्रचंड जीत
वोंग ने चुनाव के पूरे नतीजे आने से पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक स्पीच में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि- हम एक बार फिर आपके मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं. हम आप सभी के लिए और भी ज्यादा मेहनत करके आपके दिए गए विश्वास का सम्मान करेंगे.
वोंग (52) पूर्व पीएम ली सीन लूंग के बाद सिटी स्टेट के चौथे नेता बने. ली पूरे 20 साल थे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज रहे. इसी के बाद मई 2024 में ली ने यह पद छोड़ दिया, लेकिन एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में कैबिनेट में बने रहे. प्रधानमंत्री के रूप में ली के पद से हट जाने के बाद उनके पिता, ली कुआन यू, सिंगापुर के पहले नेता की तरफ से शुरू किए गए पारिवारिक राजवंश को समाप्त कर दिया.
PAP की जीत का सिलसिला रखा बरकरार
इसी के बाद पूरे 20 साल बाद 15 मई 2024 को सिंगापुर को नया प्रधानमंत्री मिला था. राष्ट्रपति थर्मन शनमुग रत्नम ने अर्थशास्त्री लॉरेंस वोंग को देश के चौथे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद वोंग का यह पहला चुनाव था, जिसमें उन्होंने प्रचंड जीत दर्ज की और पार्टी का जीत का सिलसिला बरकरार रखा.















