PTI ऑफिस पहुंचे PM मोदी, ‘आचार, विचार और अब समाचार…’ एक घंटे रूके, कविता भी लिखी

PTI ऑफिस पहुंचे PM मोदी, ‘आचार, विचार और अब समाचार…’ एक घंटे रूके, कविता भी लिखी

उमाकांत त्रिपाठी। PM नरेन्द्र मोदी शनिवार को न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट इंडिया (PTI) के ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने विजिटर बुक में एक कविता के माध्यम से ‘आचार, विचार और समाचार’ की बात की। प्रधानमंत्री ने दफ्तर के दौरे पर समाचार एजेंसी के कर्मियों के साथ बातचीत कर कामकाज के संदर्भ में उनके अनुभव के बारे में जाना। पीएम मोदी ने पीटीआई के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले पत्रकारों, छायाकारों, वरिष्ठ संपादकों और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘4 संसद मार्ग’ स्थित पीटीआई कार्यालय में एक घंटे से अधिक का समय बिताया और आगंतुक पुस्तिका में कविता के जरिये अपनी भावना व्यक्त की। 2014 से BJP के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था, जब प्रधानमंत्री मोदी किसी न्यूज एजेंसी में गए थे।

पीएम ने समाचार एजेंसी की इस साल शुरू हुई वीडियो सेवा के बारे में करीब से जाना। उन्होंने मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने टेलीप्रिंटर और क्रीड मशीन में भी गहरी दिलचस्पी दिखाई, जिन्हें कभी समाचार प्रेषित करने की अत्याधुनिक तकनीक माना जाता था। मोदी ने ‘न्यूजरूम’ का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री मोदी को एक शानदार तस्वीर भेंट की गई, जिसमें वह 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान वाराणसी में एक रोड शो में समर्थकों के सैलाब के बीच है।

इस दौरान पीएम ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए एक कविता भी लिखी जिसमें उन्होंने लिखा:
आचार, विचार और अब समाचार
अस्तित्व का, आत्मतत्व का
ऐसा संघर्ष है
जिसमे जीना भी है
और जीतना भी है
उत्तम अस्त्र, शस्त्र है
आचार और विचार