उमाकांत त्रिपाठी। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में हुई घुसपैठ को लेकर बयान दिया है। संसद में सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर विपक्ष के व्यवहार को पीएम मोदी ने खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि, विपक्ष संसद में घुसपैठ करने वालों का समर्थन कर रहा है। विपक्षी सांसदों का ये व्यवहार दुखी करने वाला है। विपक्ष ने अपने इस आचरण से हमेशा विपक्ष में ही रहने का मन बनाया है। जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध मारी, कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है। विपक्ष तो 2024 में भी बाहर रहने वाला है जिस तरह से वो नकारात्मक राजनीति कर रहा है। कुछ लोगों की किस्मत में ही अच्छा और सकारात्मक काम करना नहीं लिखा होता है।
2024 में इनके नंबर और कम होंगे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि- नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा जब हर दिन नया घोटाला होता था। विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरुक करने की जरूरत है। ऐसा लगता है कि विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यहीं रहना है, आगे नहीं बढ़ना है। पीएम ने कहा कि- विपक्ष जो कर रहा है वो उनकी हताशा और निराशा है। विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है और हमारा मकसद देश का विकास करना है। हमारी और उनकी सोच में यही अंतर है। पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संदेश देते हुए कहा कि, अब छुट्टी का समय नजदीक आ गया है। आप लोग दूर गांव के इलाकों में जाएं और पता लगाएं कि विकास कैसा हुआ है? मैं कल काशी गया था और मैंने देखा कि युवाओं में उम्मीद है।
बीमार नेता अब एक्टिव हो गए हैं- पीएम
पीएम ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि, कुछ बुजुर्ग बीमार नेता भी बीजेपी को हटाने के नाम पर एक्टिव हो गए हैं। I.N.D.I.A गठबंधन का फोकस हमारी सरकार को हटाना है, जबकि हमारी सरकार का टारगेट इस देश के लिए बेहतर भविष्य तैयार करना है। विपक्षियों के इस व्यवहार से 2024 में इनके नंबर और कम होंगे, बीजेपी को फायदा होगा। उधर संसद में हुई घुसपैठ को लेकर विपक्ष, सदन में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है। मंगलवार को विपक्ष के सांसदों ने नई संसद भवन के मुख्य दरवाजे पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी शामिल हुईं।