उमाकांत त्रिपाठी। अगर कोई आपसे पूछे कि इस दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग कहां है, तो अब आप बेझिझक होकर गर्व के साथ अपने देश का नाम ले सकते हैं। जी हां, भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। यह बिल्डिंग गुजरात के सूरत में बनी है। सूरत को डायमंड के व्यापार का केंद्र माना जाता है। इस बिल्डिंग को भी डायमंड के व्यापार केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दशहरा यानी आज के दिन एक साथ एक हजार कार्यालयों में कुंभ स्थापना कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है। दरअसल सूरत डायमंड बोर्स जितना बड़ा बिजनेस हब दुनिया में कोई नहीं है, क्योंकि इस डायमंड बोर्स में कुल 4700 से ज्यादा ऑफिस तैयार हैं। आज यहां सूरत डायमंड बोर्स में कार्यालय वाले 983 छोटे और बड़े व्यवसायी अपने परिवारों की उपस्थिति में औपचारिक रूप से कुंभ घड़ा स्थापित किया जाएगा।
पीएम मोदी करेंगे “सूरत डायमंड बोर्स” का उद्घाटन
दुनिया की सबसे बड़ी हीरा इंडस्ट्री “सूरत डायमंड बोर्स” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे, जहां हजारों कार्यालय तैयार हो रहे हैं। हीरा उद्योगपति दिनेश नावडिया के मुताबिक सहकारी आधार पर 3400 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सूरत के खजोद में तैयार किए दुनिया के सबसे बड़े हीरा बाजार के रूप में जाने जाने वाले सूरत डायमंड बोर्स की उद्घाटन तिथि तय हो गई है। उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर देश के प्रमुख हीरा व्यवसायियों और गणमान्य व्यक्तियों को सूरत डायमंड बोर्स के उदघाटन में आमंत्रित किया जाएगा। सूरत हीरा बोर्स में हीरा व्यवसाय के लिए आवश्यक सभी सेवाएं जैसे मूल्यांकन, वजन, प्रमाणन शुरू कर दी जाएगी।
ये है इस आलीशान बिल्डिंग की खासियत
करीब 200 फीट चौड़े और 300 फीट लंबे पंचतत्व थीम आधारित landscape courts भी मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा पूरी बिल्डिंग में 100% Power back की सुविधा होगी। बिल्डिंग के अंदर MICROCLIMATE, SOLAR CONTROL, WIND ANALYSIS और ENERGY PERFORMANCE जैसी सुविधाओं के जरिए खूबसूरत डिजाइन के साथ-साथ SUSTAINABILITY का भी पूरा ध्यान रखा गया है। डायमंड बुर्ज आने वाले समय में ना केवल दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड हब बनकर उभरेगा, बल्कि देश और राज्य की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देगा। आपको बता दें कि डायमंड सिटी के नाम से विख्यात सूरत में ही दुनिया के 90 % हीरे प्रोसेस और पॉलिश किए जाते हैं। यहां के कारिंदों के अनुभवी हाथ और आधुनिक तकनीक का तालमेल दशकों से हीरों को तराशता आया है।