छत्तीसगढ़ में 2 गुजारेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम जानिए पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में 2 गुजारेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम जानिए पूरा शेड्यूल

उमाकांत त्रिपाठी।छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (23 अप्रैल) से दो दिन का दौरा रहेगा। आज शाम वे रायपुर आएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद वे 24 अप्रैल को लौट आएंगे। उनके आने-जाने के दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़कें बंद रहेंगी। ट्रैफिक को आधा घंटे तक रोका जाएगा। एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है।

शाम को रायपुर से अलग-अलग शहरों की 8 से ज्यादा फ्लाइट रहती हैं। एयरपोर्ट से VIP रोड, तेलीबांधा, गौरव पथ और राजभवन के आसपास की सड़कें आज शाम 6 से 8 बजे तक बंद रहेंगी। एयरपोर्ट जाने वाले लोग एक्सप्रेस-वे, माना से पुराना टर्मिनल और जोरा-धरमपुरा और नवा रायपुर की सड़क का इस्तेमाल करेंगे।

इस दौरान वे VIP रोड से आना-जाना नहीं कर पाएंगे। यह सड़क पीएम के लिए रिजर्व रहेगी। यही व्यवस्था 24 अप्रैल को भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए रायपुर में 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ये पुलिसकर्मी एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट, VIP रोड से लेकर राजभवन क्षेत्र में किसी भी तरह के ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। यातायात व्यवस्था के लिए 450 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को राजभवन और एयरपोर्ट के मार्गों में पदस्थ किया जाएगा।

इन सड़कों को आधे घंटे के लिया किया जाएगा बंद
23 अप्रैल की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले VIP रोड, फुंडहर, टेमरी, VIP तिराहा, तेलीबांधा, आनंद नगर चौक, एसआरपी चौक से कलेक्टोरेट चौक तक और 24 अप्रैल को कलेक्टोरेट चौक से गौरव पथ, एसआरपी चौक, आनंद नगर तिराहा, तेलीबांधा से लेकर VIP रोड व एयरपोर्ट तक आधा घंटे तक ट्रैफिक रोका जाएगा।

एयरपोर्ट जाने वालों को घर से जल्दी निकलने होगा
पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। 23 अप्रैल को वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 अप्रैल की सुबह 8 से 10 बजे के बीच वे राजभवन से निकलकर अंबेडकर चौक पहुंचेंगे। यहां से शंकर नगर अंडर ब्रिज पहुंचेंगे। यहां से फुंडहर चौक, टेमरी, माना होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान राम मंदिर से माना एयरपोर्ट तक VIP रोड में सामान्य आवागमन बंद रहेगा।23 और 24 अप्रैल को फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN, 6E2794/287J, 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 और 6E6219 से आने-जाने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें और ताकी असुविधा से बच सकें।

आवागमन के लिए होगा इन रास्तों का करें इस्तेमाल
माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ी नाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमान तल में प्रवेश कर सकेंगे।
GE रोड से मैग्नेटो मॉल-लाभांडी चौक-जोरा से सेरी खेड़ी होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमान तल में प्रवेश कर सकेंगे।
23-24 अप्रैल को बंद रहेंगे ये मार्ग

काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन।
खजाना चौक से राजभवन की ओर।
पुराने PHQ तिराहे से राजभवन।
बिजली ऑफिस तिराहे से राजभवन।
बंजारी चौक से राजभवन की ओर।

पीएम मोदी का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम होगा
23 अप्रैल को दोपहर 2.05 बजे पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2.10 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से निकलेंगे और 2.40 बजे पर जांजगीर-चांपा पहुंचेंगे।
2.45 बजे बराद्वार जांजगीर में सभा को संबोधित करेंगे और 3.35 बजे में सभा खत्म कर वापस हेलिपैड पहुंचेंगे।
3.40 बजे जांजगीर से निकलेंगे और 4.50 बजे पर धमतरी हेलिपैड पहुंचेंगे।
शाम 5 बजे धमतरी के श्यामातराई में सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.55 बजे वापस हेलीपैड पहुंचकर रायपुर के लिए रवाना होंगे।
शाम 6.25 बजे प्रधानमंत्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6.45 बजे पर राजभवन पहुंचेंगे।
24 अप्रैल को पीएम मोदी के कार्यक्रम
सुबह 8 बजे राजभवन से रवाना होंगे और 8.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
8.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।
9.35 बजे पर रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
सुबह 9.40 बजे रायगढ़ से निकलेंगे और 10.35 बजे पर सरगुजा हेलिपैड पहुंचेंगे।
सुबह 10.40 बजे पीजी कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे।
सुबह 11.35 बजे सरगुजा पहुंचेंगे।
दोपहर 12.30 बजे सरगुजा से रायगढ़ पहुंचेंगे।
12.35 बजे रायगढ़ से जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे।
10 साल में पहली बार रायपुर में रात रुकेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
मोदी आज से दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान में वे तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे। 10 साल में पहली बार वे रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन के चारों तरफ के रास्ते बंद रहेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर राजभवन में दिनभर बैठकों का दौर चलता रहा। पुलिस ने मॉक ड्रिल भी की।