न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

बिकिनी में नजर आई 44 साल की मां तो बेटी ने भी पहनी छोटी सी शॉर्ट्स, मां-बेटी का ग्लैमर देख फैंस शॉक

खबर इंडिया की।श्वेता तिवारी भले ही 44 साल की हो गई हैं, लेकिन आज भी उनका स्टाइल 25 साल की लड़की जैसा ही लगता है। यही तो वजह है कि वह अपने ग्लैमरस लुक्स से बॉलीवुड की कई हसीनाओं पर भारी पड़ जाती हैं, तो कई बार उनकी 24 साल की हीरोइन बन चुकी बेटी पलक तिवारी का फैशनेबल अंदाज भी उनके सामने फिसड्डी साबित होता है।

हाल- ही में श्वेता अपनी बेटी- बेटा और कुछ दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर गईं। जहां कभी वह सादे से कपड़ों में ही अपनी अदाएं दिखा गईं, तो कभी पानी के बीच उन्होंने हुस्न का तड़का लगाया। लेकिन, यहां उनकी बेटी भी स्टाइल दिखाने में पीछे नहीं रही और कभी शॉर्ट्स, तो कभी ट्रैक पैंट्स पहन ग्लैमर दिखाया।

पिंक बिकिनी के साथ पहना स्पेगेटी टॉप
पलक ने अपने लोनावला वेकेशन की कई सारी फोटोज शेयर की हैं। जिनमें उनका अलग- अलग लुक में स्टाइलिश रूप दिखा। यहां वह पिंक बिकिनी टॉप के साथ पिंक स्पेगेटी पहने नजर आ रही हैं, तो साथ में उन्होंने वाइट और पिंक लाइन्स वाला ट्रैक पैंट्स भी पहना। जिसे उन्होंने गोल्डन चेन के साथ पेयर किया और बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ खुला छोड़ा।

पूल में की मस्ती तो शॉर्ट्स में दिखाई अदा
यहां पलक अपने भाई के साथ नजर आ रही हैं। ब्लैक स्विमसूट में पानी के बीच उनका भाई के साथ मस्ती भरा वाला अंदाज दिखा, तो दूसरी तरफ वह डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हाफ स्लीव्स क्रॉप टॉप पहना। जिसका कॉम्बो रिप्ड डीटेलिंग शॉर्ट्स के साथ कमाल का लगा। वहीं, गले में स्टाइलिश पेंडेंट और हाथों में चूड़ी स्टाइल ब्रेसलेट डाल उन्होंने लुक पूरा किया। लेकिन, जैसे ही उनकी मां श्वेता सामने आईं, तो पलक का ग्लैमरस रूप धरा का धरा रह गया।

बिकिनी पहन दोस्तों संग की पूल में पार्टी
श्वेता यहां अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। जिसमें उनके स्टाइलिस्ट सोहेल भी शामिल साथ हैं। हसीना ने अपनी इस छोटी-सी पूल पार्टी के लिए डोरी के साथ दी गई हॉल्टर नेक वाली वाइट बिकिनी को सिलेक्ट किया। जिसमें उनका ग्लैमरस देखते ही बना, तो काला चश्मा और सिल्वर इयररिंग्स लुक को स्टनिंग बना गए। जहां भीगी जुल्फों के साथ श्वेता का कातिलाना अंदाज और भी किलर लगा।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

1 of 458

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *