इंडियन क्रिकेटर किंग कोहली ने दिया बयान बोले- उनका नाम टी-20 क्रिकेट टीम को प्रमोट करने के लिए किया जाता है इस्तेमाल

इंडियन क्रिकेटर किंग कोहली ने दिया बयान बोले- उनका नाम टी-20 क्रिकेट टीम को प्रमोट करने के लिए किया जाता है इस्तेमाल

खबर टीम इंडिया की।पंजाब किंग्स से मैच जीतने के बाद बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली ने कहा कि उनमें काफी टी-20 क्रिकेट बाकी है। कोहली ने कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन उनमें काफी खेल बाकी है। वह अब आंकड़े और अचीवमेंट्स नहीं, टीम की जीत के लिए खेल रहे हैं।पंजाब के खिलाफ विराट ने 77 रन की पारी खेली और टीम को 177 रन का टारगेट चेज करवाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे और ऑरेंज कैप भी हासिल की।

 

विराट कोहली ने दिया इंटरव्यू
विराट ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ‘ओवरएक्साइटेड न होना, अभी बस 2 ही मैच हुए हैं। लोग स्टैट्स और अचीवमेंट्स की बातें करते हैं, लेकिन आखिर में यादें ही बाकी रह जाती हैं। राहुल (द्रविड़) भाई भी कहते हैं, जब आप क्रिकेट की फील्ड पर उतरते हैं तो दिल खोलकर खेलते हैं।
फैंस के सामने और फ्रेंड्स के साथ जब आप दिल खोलकर खेलते हैं तो आप अच्छी यादें बनाते हैं, इन्हें आप करियर खत्म होने के बाद भी याद करना चाहते हैं। फैंस का प्यार, ये रिश्ते और टीम का सपोर्ट सालों से मुझे मिल रहा है और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।

विराट कोहली बोले
कोहली ने कहा, ‘मैं ओपनिंग कर रहा हूं और ओपनर के रूप में टीम को अच्छा स्टार्ट दिलाना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन लगातार विकेट गिरेंगे तो आपको कंडीशन भी समझना जरूरी है। आप खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हो सकते। पिच बैटिंग के लिए उतनी भी अच्छी नहीं थी, यहां रन बनाना मुश्किल था, तब मैंने समझा कि यहां क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर ही रन बनाए जा सकते हैं।

 

ऑरेंज कैप को लेकर बोले किंग कोहली
हर्षा भोगले ने विराट को टूर्नामेंट का टॉप रन स्कोरर बनने के लिए ऑरेंज कैप दी। साथ ही कहा कि इस कैप को पहने रखिएगा, आप पर अच्छी लगती है। इस पर विराट बोले, ‘मैं अब कैप, अचीवमेंट और आंकड़ों के लिए नहीं खेल रहा। मेरे लिए यह एक मौका है कि RCB और फिर टीम इंडिया के लिए बेहतर से बेहतर परफॉर्म करूं। मैं फैंस को भी बस यही वादा करूंगा कि आने वाले समय में भी इसी तरह परफॉर्म करना जारी रखूंगा।

कोहली ने लगाई मैच विनिंग फिफ्टी
सोमवार को IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने 49 बॉल पर 77 रन बनाए। वह एक समय 16 ही बॉल पर 32 रन बना चुके थे, लेकिन उनके सामने 4 बैटर्स आउट हो गए। उन्होंने यहां संभलकर बैटिंग की और फिफ्टी लगाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

विराट ने क्रिकेट से लिया था 2 महीने का ब्रेक
विराट इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च के बीच 2 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पत्नी और परिवार के साथ विदेश गए थे। 15 फरवरी को उनके बेटे अकाय का जन्म हुआ, जिसके बारे में विराट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज नहीं खेल सके, जिसे भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 4-1 से जीता।