असम के चार जिलों में AFSPA 6 महीने बढ़ाया गया, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह

असम के चार जिलों में AFSPA 6 महीने बढ़ाया गया, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह

उमाकांत त्रिपाठी। असम के चार जिलों में AFSPA बढ़ाया गयाअसम सरकार ने आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (AFSPA) 1958 को 1 अप्रैल से 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है। सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि इनमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर जिले शामिल हैं।

सरकार के मुताबिक असम पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया था कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। लेकिन, चार जिलों में एक आतंकवादी संगठन के सक्रिय होने से AFSPA को लगाना जरूरी है। इसके बाद केंद्र के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए AFSPA को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है।