केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, जानिए क्या कहता है समीकरण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, जानिए क्या कहता है समीकरण

उमाकांत त्रिपाठी। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बाकी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, हाई प्रोफाइल संसदीय सीट गुना में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव से हो सकता है, जबकि, दिग्विजय सिंह राजगढ़ से और कांतिलाल भूरिया रतलाम-झाबुआ से चुनाव लड़ सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक इंदौर से अक्षय कांति और नर्मदापुरम से संजय शर्मा को टिकट मिल सकता है.

सियासी गलियारों में थी चर्चा
गौरतलब है कि अभी तक ये चर्चा थी कि कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं. लेकिन, कांग्रेस का कहना है कि मामला इससे उलट है. कांग्रेस की सूची देख सब दंग रह जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को इस शब्द से ऐतराज है कि कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. लिस्ट जारी होगी तो कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के नाम होंगे, बीजेपी इस चुनाव को हलवा समझ रही है. हमारी सूची जारी होगी तो बीजेपी बगलें झांकती नजर आएगी.

क्या है कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस का कहना है कि हमने जो 10 कैंडिडेट अनाउंस किए हैं उसमें भी कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है. देशभर में लड़ रही कांग्रेस को सभी सीटों पर सूची फाइनल करनी है. एलायंस के साथ बातचीत भी करनी है. एक-एक सीट पर हैवी कैंडिडेट देना है. राहुल गांधी ने अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म की है. हमने 10 उम्मीदवारों में भी युवाओं को मौका दिया है. भाजपा केंद्रीय मंत्रियों को एमपी भेज देती है, उससे किसी को दिक्कत नहीं होती. कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव में नहीं लड़ रहे हैं यह अफवाह फैलाई जा रही है. जरूरत होगी तो बड़े नेता भी चुनाव लड़ेंगे और दो-दो हाथ ईमानदारी के होंगे.