Delhi Excise Policy Case: ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर हुए गिरफ्तार

Delhi Excise Policy Case: ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर हुए गिरफ्तार
विजय नायर

दिल्ली शराब नीति मामले में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में सीबीआई की एफआईआर में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व उनके कथित सहयोगी नायर का भी नाम है।

एएनआई के मुताबिक, नायर को पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

क्या है आबकारी नीति करप्शन केस?

दिल्ली सरकार ने बीते साल नई आबकारी नीति लाई थी। दिल्ली आबकारी नीति के लागू होने के बाद आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

आरोप है कि इस नीति से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने करीबियों को लाभ पहुंचाया है। इसके एवज में उनके खास लोगों के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांसफर किया गया है।

बीते दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। गुरुवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।