Bihar Free Electricity: बिहार में एमएलसी व विधायकों को सालाना मुफ्त मिलेगी 30000 यूनिट बिजली

Bihar Free Electricity: बिहार में एमएलसी व विधायकों को सालाना मुफ्त मिलेगी 30000 यूनिट बिजली
बिजली

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में बिहार विधान मंडल (सदस्यों का वेतन, भत्ता और पेंशन) नियमावली, 2006 में एक संशोधन को मंज़ूरी दी गई।

दरअसल, यह ऐलान माननीयों के लिए किया गया है। अब विधायक, विधान पार्षद को सालाना 30000 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी। पहले 2000 यूनिट प्रति माह मिलने का प्रावधान था। मतलब साल में 24000 यूनिट फ्री था।

इसके तहत बिहार में विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को सालाना 24,000 की जगह 30,000 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

अगर विधान मंडल के सदस्य फ्री में मिलने वाले 30,000 यूनिट बिजली का उपभोग 1 महीने में ही कर लेते हैं, तो वह अलग बात है। बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई।

इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग में विभिन्न कोटि के 27 पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने पारा डेंटल, नर्सिंग व फार्मेसी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए 15 सौ रुपये की मासिक छात्रवृत्ति तय की है।