मंकीपॉक्स के कितने स्‍ट्रेन हैं? यहां पढ़ें

मंकीपॉक्स के कितने स्‍ट्रेन हैं? यहां पढ़ें
मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स वायरस पूरी दुनिया में तेजी से अपने पैर पसार रहा है । दुनिया के बड़े-बड़े देशों में ये वायरस अपना असर दिखाने लगा है और दूसरे अन्य देशों में भी घुस सकता है।

इस मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर किसी देश में एक संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो आउटब्रेक माना जाएगा ।

हालांकि अगर भारत की बात करें तो यहां मंकीपॉक्स का एक भी केस नहीं पाया गया है । भारत इसकी चीज को लेकर सतर्क है ।

मंकीपॉक्स वायरस के दो प्रमुख स्‍ट्रेन हैं- वेस्‍ट अफ्रीकन और सेंट्रल अफ्रीकन।

डब्ल्यूएचओ ने पिछले हफ्ते आउटब्रेक्‍स को ‘असामान्‍य’ करार दिया, क्‍योंकि वायरस ऐसे देशों में फैल रहा है जो एनडेमिक नहीं हैं।

मंकीपॉक्स का अभी वाला वायरस आउटब्रेक किसी म्‍यूटेशन की वजह से फैल रहा है।

हालांकि सबको चौंकाने वाली बात यह है कि एक हालिया केस की कोई ट्रेवल हिस्‍ट्री नहीं मिली है।