रामलला की शरण में पहुंची राजस्थान सरकार, सीएम भजनलाल समेत पूरी कैबिनेट ने किए दर्शन; CM ने किया साष्टांग प्रणाम

रामलला की शरण में पहुंची राजस्थान सरकार, सीएम भजनलाल समेत पूरी कैबिनेट ने किए दर्शन; CM ने किया साष्टांग प्रणाम

उमाकांत त्रिपाठी। राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा कैबिनेट के साथ सोमवार सुबह अयोध्या पहुंचे। CM के साथ 133 सदस्यों का डेलीगेशन भी था। दशरथ कुंड पर 100 करोड़ से बनने वाली माहेश्वरी समाज की धर्मशाला की नींव रखी। इस धर्मशाला में 300 कमरे होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी इस दौरान परिवार के साथ मौजूद रहे।

CM ने किया साष्टांग प्रणाम
CM भजनलाल शर्मा ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया। फिर कहा- शताब्दियों की प्रतीक्षा, प्रण और प्रार्थना के बाद आज कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ रामलला का दर्शन किया। आज हम सभी आनंदित हैं, राममय हैं। प्रभु के चरणों में नमन करते हुए उनसे प्रार्थना की है कि रघुकुलनंदन की अनुपम और असीम कृपा राजस्थान परिवार पर सदा सर्वदा बनी रहे, सभी का मंगल हो, कल्याण हो।

सीएम ने शेयर की फोटोज

फोटो शेयर कर CM ने लिखा-श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर राजस्थान की ओर से सरस्वतीदेवी शिवकिशन दम्मानी भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। भजनलाल ने कहा- रामकाज के इस मंगल काज पर जुटे सभी रामभक्तों का स्वागत करता हूं। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CM भजनलाल शर्मा का स्वागत किया गया।