पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने राष्ट्रकवि दिनकर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश और समाज को राह दिखाने वाली उनकी कविताएं हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।

वर्ष 1908 में 23 सितंबर को बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट में जन्में दिनकर एक प्रमुख लेखक, कवि व निबन्धकार थे और उन्हें आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में जाना जाता है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। देश और समाज को राह दिखाने वाली उनकी कविताएं हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी।’’

दिनकर ने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास, दर्शनशास्त्र और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की थी। उन्होंने संस्कृत, बांग्ला, अंग्रेजी और उर्दू का गहन अध्ययन किया था। स्वतन्त्रता पूर्व उनकी पहचान एक विद्रोही कवि के रूप में थी और स्वतन्त्रता के बाद वह राष्ट्रकवि के नाम से जाने गये।