श्रावण मास के पूर्णिमा पर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। सभी बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए रक्षा का सूत्र बांधती है जिसे राखी कहा जाता है। इस बार यह रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को है।
त्योहार को लेकर बिहार में मुंगेर से लेकर जमालपुर बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में चहल-पहल तेज हो गया है। भाई के कलाई पर रेशम के आकर्षक धागे बांधने को लेकर बहने राखी खरीदने बाजार पहुंच रही हैं।
जमालपुर शहर के तमाम छोटे-बड़े दुकानों में शुक्रवार को भीड़ रही। देर रात तक राखी की खरीदारी हुई। जुबली बेल स्थित आर्चीज दुकानदार के मालिक सूरज कुमार ने बताया कि पहले की तरह अब राखी की बिक्री नहीं है, ज्यादातर लोग घर बैठे आनलाइन राखी मंगवा रहे हैं।
बाजारों में राखी की कम खरीदारी हो रही है। इधर, शहर के सदर बाजार, विराट चौक, स्टेशन रोड, अल्बर्ट रोड, नयागांव, सफियासराय चौक, जनता मोर, दौलतपुर, फरीदपुर, छह नंबर गेट के अलावे ग्रामीण इलाकों में राखी की दुकाने सड़क के दोनों ओर सज तो गई है पर खरीदारों की उपस्थिति लगी दुकान के अनुसार नहीं होने से छोटे-मोटे बड़े व्यवसायी परेशान हैं।
भाई-बहन के अटूट स्नेह व प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। त्योहार से पहले दुकान पर रंग बिरंगी राखी सजने लगी है। इसको लेकर बाजार में चहल पहल तेज हो गई है।
पंडित भवेश झा ने बताया कि भाई-बहन के बीच प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व इस बार घनिष्ठ व शोभन योग में मनाया जाएगा। इस पर्व को हिंदी पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। 22 अगस्त को यानी रविवार को शाम पांच बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है ।
राखी भेजने के लिए स्पेशल प्लास्टिक लिमिटेड लिफाफा अब मात्र 15 रूपये में साधारण डाक से कई बहनों ने प्रदेश में रहनेवाले भाईयों को राखी भेजी है। डाक विभाग द्वारा राखी भेजने के लिए रक्षाबंधन स्पेशल प्लास्टिक कोडेट लिफाफा की बिक्री शुरू की गई है । यह लिफाफा सभी डाकघर में मात्र 10 रुपये उपलब्ध है। उस विशेष लिफाफा पर पांच रूपये का साधारण डाक टिकट लगाकर भेज रहीं हैं।
बहनों ने भाई के लिए राखी खरीदारी शुरू कर दी है। कोई सादे धागे वाली राखी पसंद कर रहा है तो कोई कुंदन, नग, ऊं लिखी और रेशमी से धागे से तैयार राखी पसंद कर रहे हैं। किरण कुशवाहा ने बताया कि बाजार में बच्चों को लुभाने वाली कार्टून राखी की आकर्षक रेंज मौजूद है।
इसमें डोमिनोज, छोटा भीम, बेन टेन मोटू पतलू, बेबी डाल और मोदी सहित म्यूजिक लाइट्स राखी शामिल हैं। ये राखियां दस रुपया से लेकर एक सौ तक उपलब्ध है। लंबा धागा राखी 20 से लेकर 30 कुंदन धागा 10 से लेकर 20 तक बिक रहा है। इसके साथ ही स्टोन वर्क वाली राखी 50 से लेकर एक सौ तक उपलब्ध है।