पीएम मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं… इसकी तैयारियां की जा रही है… सीएम योगी खुद तैयारियों का जायजा ले रहे हैं… इसके लिए वो 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे… पीएम मोदी इस दौरे में कई योजनाओंं की घोषणा कर सकते हैं…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी आगमन से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने व जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे।
टीबी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी व जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और पीएम के सभी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।
मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के अगले दिन 18 मार्च को होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना कि प्रधानमंत्री 24 मार्च को आ सकते हैं। हालांकि इसकी सिर्फ सूचना है। फाइनल कार्यक्रम अभी तय नहीं है। सीएम कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।
दूसरी तरफ जिले में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संपूर्णानंद स्टेडियम में पीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ पूर्ण हो चुकी लगभग 17 परियोजनाओं को जनता के हवाले करेंगे वहीं रोपवे समेत आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
रोपवे – 644.49 करोड़
नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवानपुर एसटीपी-308.09 करोड़
सिगरा स्टेडियम के फेज दो व तीन का कार्य- 206.92 करोड़ –
सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट- 194.62 करोड़ –
पेयजल स्कीम-186.72 करोड़ -भरथरा पीएचसी-2.16 करोड़ –
एलईडी बैककिट यूनिपोल-3.50 करोड़
फ्लोटिंग जेटी व चेजिंग रूम- 99 लाख
लोकार्पण होने वाली परियोजना – शहरी क्षेत्र के सड़क आदि कार्य- 13.32 करोड़
राजघाट प्राइमरी स्कूल का पुनर्विकास – 2.99 करोड़
महमूरगंज कंपोजिट विद्यालय का पुनर्विकास-1.84 करोड़
तालाब व पार्क का सुंदरीकरण -2.86 करोड़
पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा परियोजना- 19.49 करोड़
भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावाट सोलर पावर प्लांट -17.24 करोड़
कोनिया में पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट- 5.89 करोड़
पीएसी भूल्लनुपर मल्टी परपज हाल-8.63 करोड़
पुलिस लाइन में ओवर हेड टेंक -1.30 करोड़
फूलपुर पुलिस स्टेशन परिसर में 40 कमरे का निर्माण -1.33 करोड़
बड़ागांव पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण- 1.16 करोड़
रोहनिया पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे-1.15 करोड़
गांव में पेयजल स्कीम – 46.49 करोड़
बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर- 28.23 करोड़
करखियांव पैक हाउस- 15.78 करोड़
सारनाथ में सीएससी – 6.73 करोड़
सर्किट हाउस में न्यू ब्लाक – 9 करोड़
चांदपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट इंटरलाकिंग समेत अन्य कार्य- 4.94 करोड़
अंतरगृह परिक्रमा पथ- 3.08 करोड़
लठिया गांव में सिंचाई विभाग की ओर से निर्मित फ्लैपर गेट का निर्माण- 2.86 करोड़
जाल्हुपर में पशु शवदाह गृह 2.24 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री खेलो बनारस के विजेताओं से संवाद कर सकते हैं। इसकी तैयारी है। इसमें सामूहिक खेल यानी कबड्डी आदि में सिर्फ कैप्टन व एकल गेम के विजेता खिलाड़ी होंगे। बैंक से कर्ज लेकर अच्छा कार्य करने वाले स्टार्टअप व समूहों से भी बात : प्रधानमंत्री बैंक से कर्ज लेकर कारोबार में अच्छा कार्य करने वाले व बेहतर कार्य करने वाली महिला समूहों की सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं।