इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपनी तैयारियां अभी से ही तेज कर दी है… बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे मध्य प्रदेश में लगातार हो रहे हैं… इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं… उससे पहले ही उनकी आगवानी के लिए मध्य प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग गया है…
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी फुल एक्टिव मूड में नजर आ रही है। 25 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। अमित शाह के दौरे से पहले प्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद ने अपना डेरा डाल लिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा छिंदवाड़ा में कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के फोकस में भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दो दिवसीय प्रवास पर यहां हैं। वहीं, कमलनाथ भी 19 मार्च को अपने बेटे नकुलनाथ के साथ पहुंच रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी 19 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचने वाले हैं। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन को लेकर भी बातें चल रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पहले कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा को भाजपाई रंग में रंगने की कोशिश में वरिष्ठ नेताओं ने कवायद शुरु कर दी है। मंगलवार को पहुंचे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने तीन विधानसभाओं में बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होने के साथ ही विधानसभा प्रबंध समितियों की बैठकें कीं। वे 15 मार्च को सौंसर और पांढुर्ना जाएंगे।
बीजेपी का इस चुनाव में आदिवासी वोट बैंक को साधने पर फोकस रहेगा। अमित शाह के दौरे में भी केंद्र पर आदिवासी वोटर्स ही रहेंगे। अमित शाह, हर्रई विकासखंड के आंचल कुंड धाम पहुंच सकते हैं, आदिवासियों के गढ़ में अमित शाह के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन में थोड़ी चिंता देखी जा रही है।
भाजपाई घेराबंदी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी अपने गढ़ को और मजबूत करने में जुटे हुए हैं। लगभग हर माह दोनों नेता छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। अब वे 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे कमलनाथ और नकुलनाथ जिले में कई आयोजनों में हिस्सा लेंगे। चौरई के माचागोरा में वीरांगना रानी अवंतिबाई के बलिदान दिवस पर होने वाले सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके अलावा संतरांचल के सौंसर में भी दोनों नेता पहुंचने वाले हैं
शिवाजी जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौंसर आए थे। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ का सौंसर में यह पहला कार्यक्रम होगा। इस लिहाज से कार्यक्रम को बड़ा बनाने की कोशिश में सौंसर के कांग्रेसी जुटे हुए हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी संगठनों की बैठकें भी होना है। जिसमें पर्यवेक्षकों, प्रभारी, ब्लॉक और नगर अध्यक्षों से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान सहित अन्य पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा भी होगी। कांग्रेस का पूरा फोकस भी बूथ स्तर पर है। जिले के तमाम वरिष्ठ नेता अभी क्षेत्रीय और बूथ कमेटियों को सक्रिय करने में जुटे हुए हैं