बॉलीवुड की हिरोइन से कम नहीं है स्मृति मंधाना

बॉलीवुड की हिरोइन से कम नहीं है स्मृति मंधाना

वो जब छक्के लगाती है तो वीरेन्द्र सहवाग की याद आ जाती है… टेस्ट में उसके खेलने की रफ्तार टी20 मैचों जितनी ही है… खेलने का अंदाज देखकर इसमें गांगुली और गंभीर की झलक दिखती है… क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो वो जब मैदान पर उतरती है तो गेंदबाज नजरें चुराने लगते है… जितनी जल्दी हो सके ओवर की 6 गेंदें फेक देना चाहते हैं… विरोधी टीम के कप्तान को भी नहीं समझ आता कि किस गेंदबाज को इसके सामने गेंदबाजी दी जाए… टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज भी किसी तरह ओवर पुरा हो जाने की दुआ करने लगता है, कप्तान को ये समझ नहीं आता कि इसके सामने किस गेंदबाज को लगाए जाए, क्योंकि तेज गेंदबाज को लगाए या स्पिन गेंदबाज को दोनों की बखिय़ा बराबर उधेड़ती है ये भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर, दर्शक जिनके क्रीज पर उतरते ही टेस्ट मैचों में भी टी20 का मजा लेने लगते हैं और अधिकतर फिल्डरों को बांउड्री पर तैनात कर दिया जाता है इतना खौफ इनका विरोधी टीम के कैप्टन पर होता है….

साल 2022 में टी20 मैचों में दुनिया में सबसे ज्यादा 594 रन, एकदिवसीय मैचों में दूसरा सबसे ज्यादा 696 रन, दो बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप और राष्ट्रमंडल खेलों में बल्ले का जौहर दिखाने वाली मंधाना साल की वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड की सबसे बड़ी दावेदार है… जिसने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जिताने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाई… महज 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 15 टीम, 11 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर 19 टीम में जगह बनाने वाली मंधाना किसी परिचय की मोहताज नहीं है… फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और आक्रामक बल्लेबाजी ने टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होने का रास्ता साफ कर दिया… और साल 2014 में ही उनका चयन टेस्ट क्रिकेट टीम में हो गया…

जिसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी इनके आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाज आप इनके स्कोर कार्ड को ही देखकर लगा सकते हैं जिसमें
107 टी20 में 2565 रन
77 वनडे में 3073 रन
4 टेस्ट मैचों में 325 रन

तो वहीं टी20 में 49 छक्के और 347 चौके तो वनडे में 35 छक्के और 368 चौके लगा चुकी है साथ ही टी 20 में 19 फिफ्टी तो वनडे में 25 फिफ्टी और 5 सेंचुरी ठोक चुकी है… रन बनाने की ये भूख दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है… तभी तो फैंस कह रहे हैं कि ये अगर मेन्स क्रिकेट टीम में होती वर्ल्ड कप आना फाइनल है… क्योंकि इनके खेलने का अंदाज कहीं से भी कोहली, पांड्या और सूर्या से कम नहीं है…

मंधाना की शुरुआती जीवन की बात करें तो जन्म महाराष्ट्र के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ… 18 जुलाई 1996 को मुंबई में मंधाना का जन्म श्रीनिवास और स्मिता मंधाना के घर हुआ… बचपन में ही इनका परिवार सांगली जिले के माधवनगर में जाकर बस गया… वो बचपन से ही अपने पिता और भाई को क्रिकेट खेलती हुए देखती थी… तभी से वो क्रिकेट खेलने लगी… भाई गेंदबाजी करते और मंधाना को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करवाते… कड़ी मेहनत का ही नतीजा हुआ कि महज 9 साल की उम्र में ही उनका चयन महाराष्ट्र अंडर 15 टीम में हो गया… जिसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी और कड़ी मेहनत करके हमेशा आगे बढ़ते रही…

क्रीज पर बल्ले से प्यार करने वाली मंधाना मैदान के बाहर भी किसी को पसंद करती है… बॉलीवुड के स्टार कार्तिक आर्यन के महिला प्रशंसको की लिस्ट में स्मृति मंधाना का नाम जुट गया है… हाल ही मे दिए गए एक इंटरव्यू में मंधाना ने खुद कहा है कि कार्तिक आर्यन उनके पसंदीदा अभिनेता हैं… हालांकि इसके आगे उन्होंने और कुछ नहीं कहा है लेकिन फैंस को ये लगता है कि कार्तिक ही उनके क्रश है… वो क्रिकेट के लिए जितनी समर्पित है रियल लाइफ में उतनी ही नेक भी है… समृति अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर रखती है तो वहीं परिवार के दूसरे सदस्य उनका पूरा ध्यान रखते हैं… मां स्मिता डाइट, कपड़े और अन्य जरुरतों का ख्याल रखती है, पिता केमिकल का कारोबार करते हैं साथ ही बेटी की क्रिकेट का प्रबंधन भी करते है, वहीं भाई नेट पर खुब पसीना बहाते है जिससे बहन की बल्लेबाजी धारदार होती रहे…

वर्ल्ड क्रिकेट में स्मृति की शानदार चमक दिखाई पड रही है और मुमकिन है कि इस बार का वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड का अवार्ड उन्हीं के माथे सजे…