उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपना संबोधन भारत माता के जयकारे से शुरू किया. उन्होंने ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को बड़ा कर्जदार हूं. इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जंगलराज में बिहार में विकास हो ही नहीं सकता है. उन्होंने कांग्रेस पर छठ महापर्व का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि- छठ महापर्व के बाद मेरी पहली जनसभा है. छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव विभोर हो उठते हैं. छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति है. क्षमता, ममता और सामाजिक समरसता है. ये हमारी साझी विरासत का हिस्सा है.उन्होंने कहा कि- इसलिए हमारी सरकार का विश्वास है कि दुनिया भी इन मूल्यों से सीखे. इसलिए हमारी सरकार कोशिश कर रही है कि हमारे छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल किया जाए. इससे हर बिहारी को गर्व होगा, जब दुनिया में महान विरासत के तौर पर उसका नाम लिया जाएगा. हर हिंदुस्तानी को गर्व होगा.
पीएम मोदी ने महागठबंधन में अनबन पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि- ये लोग बाहर से एक दिख रहे हैं अंदर लड़ाई मची हुई है. इनका साथ होना तेल और पानी जैसा है. रहते तो ग्लास में हैं, लेकिन साथ नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि- इस चुनाव महागठबंधन की सबसे बड़ी हार होने जा रही है. इस बार एनडीए की सबसे बड़ी जीत होगी. इस बार के चुनाव में इस बार के लोग नया इतिहास लिखेंगे. यही वजह है कि वे पूरी तरह घबरा गए हैं. घोषणा पत्र में ऐसी बात लिख रहे हैं जो झूठ है, उनके अपने लोगों को भी विश्वास नहीं हो रहा है.
पीएम मोदी ने राहुल और आरजेडी पर बोला हमला
पीएम मोदी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने में लगा हुआ हूं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी के लोग क्या कर रहे हैं? ये लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. पीएम ने जनता से पूछा क्या कोई कभी वोट पाने के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है. ऐसा अपमान बिहार और हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा. आरजेडी कांग्रेस के लोग बेशरमी से बोल रहे हैं. कांग्रेस और आरजेडी के लिए छठ पूजा ड्रामा है. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए.
मै बिहार का कर्जदार- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मुजफ्फरपुर की लीची की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि- आपकी लीची जितनी मीठी, उतनी ही आपकी बोली भी है. इतनी बारिश के बाद भी लोग अभी भी आ ही रहे हैं. बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं. यहां इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं.
कट्टा, क्रूरता जंगल राज की पहचान है- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि-विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है. RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बनाएंगे. इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया, इसके बाद भी कुछ नहीं किया है. इन्होंने केवल और केवल आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है. RJD और कांग्रेस वालों की पहचान सिर्फ 5 चीजों से है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन ये जंगल राज की पहचान है.
बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी – मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि- बिहार का गौरव और बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली, बिहार की संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में ले जाना, बिहार का विकास करना ही NDA और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जब भारत समृद्ध था, आर्थिक रूप से, ज्ञान-विज्ञान की सबसे बड़ी ताकत था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी. इसलिए आज विकसित भारत बनाने के लिए भी बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है.
कांग्रेस की नीयत क्या?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि- रोते-बिलखते मां-बाप से RJD को न तब फर्क पड़ता था और न ही आज उन्हें आपके सुख-दुख से कुछ लेना देना है. RJD और कांग्रेस की नीयत क्या है, वो इनके ताजा प्रचार से ही पता चलता है. आप RJD और कांग्रेस के खतरनाक नारे सुन रहे होंगे. आप इनकी हिम्मत और बेशर्मी देखिए कि चुनाव प्रचार में भी कैसे गाने बज रहे हैं. इनके गानों में छर्रा, कट्टा, दुनाली शामिल हैं. ये इनकी सोच का प्रतिबिंब है.















