अपराधन्यूज़भारतराज्यहेडलाइंस

घर आ जा बेटा… 25 साल के बेटे को मां ने उतारा मौत के घाट, आशिक संग मिलकर की प्लानिंग

उमाकांत त्रिपाठी।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर बगांव से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. यहां ममता सिंह नाम की महिला ने पैसों के लालच और अवैध रिश्ते की चाह में अपने ही बेटे प्रदीप सिंह (25) की बेरहमी से हत्या करवा दी. प्रदीप के पिता की मौत के बाद ममता के प्रेमी मयंक कटियार का घर पर आना-जाना बढ़ गया था. जब बेटा इस रिश्ते का विरोध करने लगा तो मां ने उसे ही मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली.

बीमा रकम के लालच में रची गई खौफनाक साजिश
जानकारी के मुताबिक, ममता ने अपने बेटे के नाम पर चार बीमा पॉलिसियां कराई थीं, जिनकी कुल रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपये थी. इसी रकम को हासिल करने के लिए उसने अपने प्रेमी मयंक कटियार और उसके भाई ऋषि कटियार के साथ मिलकर बेटे को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई. ममता ने बेटे को फोन कर घर बुलाया, “आ जा बेटा, घर चलो खाना खा लेना.” लेकिन प्रदीप को नहीं पता था कि मां के प्यार के पीछे मौत उसका इंतजार कर रही है. रास्ते में मयंक और ऋषि ने उस पर हथौड़ी से हमला कर सिर कुचल दिया और शव को हाईवे किनारे फेंक दिया, ताकि लगे कि यह सड़क हादसा है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई
शुरुआत में पुलिस को मामला सड़क दुर्घटना का लगा, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो सारा सच सामने आ गया. प्रदीप के सिर में गहरे घाव, टूटी हड्डियां और कई जख्म मिले. डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि- यह हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन खंगाली, जिसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि इस पूरी घटना के वक्त ममता और उसका प्रेमी एक ही स्थान पर मौजूद थे.पुलिस ने जब मयंक कटियार को पकड़ा तो उसने पूरे मर्डर की कहानी बयां कर दी. उसने बताया कि “ममता आंटी ने कहा था कि उसे खत्म कर दो, बीमा की रकम आ जाएगी और हम साथ रह सकेंगे.

 

पुलिस की कार्रवाई जारी
बरौर पुलिस ने मुठभेड़ में ऋषि कटियार को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. हत्या में इस्तेमाल हथौड़ी, तमंचा और कार बरामद कर ली गई है. मयंक उर्फ ईशू और मुख्य साजिशकर्ता ममता को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

गांव में छाया मातम और गुस्सा
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोग अविश्वास में हैं कि जिस मां की गोद बच्चे की पहली पनाह होती है वही अपनी औलाद की दुश्मन बन गई. गांव के लोग कह रहे हैं कि “पैसे ने मां को हैवान बना दिया, रिश्तों की मिट्टी में मिल गई ममता.”

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 565

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *