पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी हुई. यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी मामले (Land For Jobs Case) पर हुई. लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी के यहां भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी. इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि ईडी ने पिछले हफ्ते उनके दिल्ली स्थित आवास पर आधे घंटे में छापेमारी खत्म कर दी थी, लेकिन वे (ED) ऊपर से आदेश मिलने की प्रतीक्षा करते हुए घर में ही रुके रहे.