सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में नरमी

सोने की कीमतों में उछाल, चांदी में नरमी

शादियों का सीजन शुरु होते ही सोने और चांदी के दामों में उछाल शुरु हो जाती है। लोग शादियों के सीजन में सोने और चांदी की जमकर खरीददारी भी करते हैं। हर कोई आभूषण बनाना ही चाहता है।

हालांकि सोने और चांदी की कीमतें कम होने के बाद पिछले कई दिनों से इनमें लगातार तेजी देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के भाव स्थिर हैं वहीं चांदी की कीमतों में मामूली नरमी देखी गई।

चांदी 350 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इसके बाद सोना करीब 51500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61200 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। फिलहाल आप सोना 4600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18700 प्रति किलो की दर से भी ज्यादा सस्ता खरीद सकते हैं।