सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए शहनाज गिल को मिली इतनी फीस, शूटिंग शेड्यूल भी खुद करेंगी तय

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए शहनाज गिल को मिली इतनी फीस, शूटिंग शेड्यूल भी खुद करेंगी तय
Shehnaaz Gill And Salman Khan

सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Salman Khan Kabhi Eid Kabhi Diwali) से शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को सलमान खुद को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। सलमान खान ने खुद इस फिल्म के लिए शहनाज से संपर्क किया था और शहनाज ने भी इस फिल्म को करने के लिए राज़ी भी हो गई थी। कई रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान की इस फिल्म में शहनाज गिल आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ अहम भूमिका निभाएंगी। शहनाज के इस बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। शहनाज को मेकर्स द्वारा इस फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस ऑफर की गई है।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने कहा कि, “हर कोई जानता है कि गिल को सलमान खान कितना मानते है। ‘बिग बॉस 13’ में अपनी फर्स्ट अपीयरेंस के साथ शहनाज उनका दिल जीतने में कामयाब रही थीं। शहनाज के बारे में सलमान को सिर्फ एक चीज पसंद है, और वह है उनकी मासूमियत। और आज तक, वह अपनी लाइफ के सबसे कठिन दौर को देखने के बावजूद भी वैसी ही रही है.”

सूत्र ने आगे कहा कि, “शहनाज गिल को जब सलमान खान ने अपनी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने उनसे अपनी फीस बताने के लिए भी कहा. हालांकि शहनाज को यह नहीं बताया गया है कि उन्हें मेकर्स कितनी फीस देंगी, मगर शहनाज ने भी दरियादिली दिखाते हुए कहा कि उनके काम के अनुसार जो कुछ भी फीस सही लगती है, वो उन्हें दी जाए।

शहनाज गिल खुद तय करेंगी शूटिंग शेड्यूल
सूत्र ने आगे कहा कि, “एक बार फिर से सलमान खान ने साबित कर दिया कि अगर वह किसी को पसंद करते हैं तो वह उसके लिए बहुत कुछ करते है। सुपरस्टार ने शहनाज को अपने शेड्यूल के अनुसार तारीखें चुनने के लिए भी कहा है क्योंकि वह बहुत सारे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। शहनाज अभी एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग में बिजी है।”