न्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

गृहमंत्री ने दी श्रृंगला, निकम, सदानंदन मास्टर और मीनाक्षी जैन को बधाई, राज्यसभा नामांकन पर अमित शाह ने ये लिखा

उमाकांत त्रिपाठी।New Rajya Sabha Nominee: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, प्रख्यात लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर और प्रख्यात इतिहासकार मीनाक्षी जैन को राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, शाह ने अपने-अपने क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि उच्च सदन में उनकी उपस्थिति राष्ट्रीय विमर्श को समृद्ध करेगी और भारत की प्रगति को गति देगी।

आपने राष्ट्र का सम्मान बढाया- शाह
शाह ने कहा,कि- माननीय राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर प्रतिष्ठित इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन जी, पूर्व राजनयिक श्री हर्षवर्धन श्रृंगला जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सी. सदानंदन मास्टर जी और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उज्ज्वल निकम जी को हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे कहा,कि- अपने चुने हुए क्षेत्रों में अनुकरणीय योगदान के माध्यम से, आपने राष्ट्र का सम्मान बढ़ाया है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि आपके विशाल ज्ञान, अनुभव और कौशल से संसद में हमारे राष्ट्रीय विमर्श को और समृद्ध किया जाएगा और भारत की महानता की यात्रा को गति मिलेगी।

जानिए- कौन हैं नामांकित राज्यसभा सदस्य
हर्षवर्धन श्रृंगला, उज्ज्वल निकम, मीनाक्षी जैन और सदानंदन मास्टर को संविधान के अनुच्छेद 80(1)(a) के साथ उसी अनुच्छेद के खंड (3) के तहत उच्च सदन के लिए नामित किया गया है। ये नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों के सेवानिवृत्त होने से उत्पन्न रिक्तियों के मद्देनजर किए गए हैं। अपने विशिष्ट राजनयिक करियर के लिए जाने जाने वाले श्रृंगला ने संयुक्त राज्य अमेरिका और बांग्लादेश में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया। वे जनवरी 2020 से अप्रैल 2022 तक विदेश सचिव रहे।

इसके अतिरिक्त, उज्ज्वल निकम को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में अजमल कसाब के मुकदमे और 1993 के बॉम्बे बम विस्फोट मामले सहित हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों को संभालने के लिए जाना जाता है। अन्य नव मनोनीत सदस्यों में केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, जिन्होंने दशकों तक जमीनी स्तर पर सेवा की है, और प्रसिद्ध इतिहासकार एवं शिक्षाविद मीनाक्षी जैन शामिल हैं, जिन्हें भारतीय इतिहास और सभ्यता के अध्ययन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 553

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *