उमाकांत त्रिपाठी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा के इतिहास में ऑपरेशन सिंदूर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा अहमदाबाद शहर में 1,550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन की गई परियोजनाओं में नारनपुरा में 132 फीट रिंग रोड पर व्यस्त पल्लव चौराहे पर एक ओवरब्रिज भी शामिल है।
दुनिया के सामने बेनकाब हुआ पाक
अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोलते हुए शाह ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा, “(प्रधानमंत्री) नरेंद्रभाई (मोदी) की राजनीतिक इच्छाशक्ति, भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और हमला करने की क्षमता और हमारी खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई सटीक सूचनाओं ने पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर आतंक के ठिकानों को नष्ट कर दिया। शाह ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कहता था कि ‘हमारे इलाके में कोई आतंकवादी नहीं है’, ‘हमारे देश में कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं है’। ऑपरेशन सिंदूर की मिसाइलों ने हमला किया और आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया।”
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। शाह ने ब्रह्मोस मिसाइलों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान के एयरबेसों को नष्ट करने का काम किया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए अहमदाबाद जिले के साणंद में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी भाग लिया।















