न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 21 साल की अशनूर को लगाई फटकार, देखकर रो पड़ीं मां:

खबर इंडिया की।Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कम उम्र में बड़ा नाम बना लिया है. महज 21 साल की उम्र में वो बिग बॉस जैसे शो में नजर आ रही हैं. शो में अशनूर की अभिषेक संग दोस्ती काफी पसंद की जा रही है. मगर वीकेंड का वार पर अशनूर को कई दफा सलमान खान से डांट भी पढ़ चुकी है. पिछले हफ्त ही सलमान ने उन्हें खूब लताड़ा था. शो में हुई अशनूर की बैशिंग पर अब उनके पेरेंट्स ने रिएक्ट किया है.

जानें- क्या बोले अशनूर के पिता?
ईटाइम्स संग बातचीत में अशनूर के पिता ने कहा- पिछले हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड देखना हमारे लिए काफी डिस्टर्बिंग और मुश्किल था. हम इस बात को समझते हैं कि मेकर्स की अपनी क्रिएटिव चॉइस होती है, जिसके जरिए वो ज्यादा व्यूज अट्रैक्ट करना चाहते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह अशनूर को फटकारा गया, उसे और सेंसिटिविटी के साथ हैंडल किया जा सकता था.

अशनूर के लिए क्या बोलीं मां?
अशनूर की मां बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो अशनूर ने पहले कभी बिग बॉस नहीं देखा. मैंने बिग बॉस के पिछले सीजन्स देखे हैं. मगर अशनूर और उनके पिता ने बिल्कुल नहीं देखा था. अशनूर को नहीं पता था कि शो में कंफेशन रूम क्या होता है? इसलिए जब कुनिका जी ने सुरसुरी वाला कमेंट बताया था तो बसीर ने ही अशनूर को सजेस्ट किया था कि अगर उन्हें कुछ गलत लगा है तो कंफेशन रूम में जाकर फुटेज दिखाने को बोल सकती हो. अशनूर को नहीं पता था कि इस तरह के मैटर्स वीकेंड का वार पर डिस्कस होते हैं. लेकिन अशनूर ने जिस मैच्योरिटी के साथ पूरी सिचुएशन को हैंडल किया, वो देखकर हम भी हैरान थे.

अशनूर की मां के निकले आंसू
अशनूर की मां ने कहा कि- जब सलमान खान ने अशनूर को पिछले हफ्ते फटकारा था, तो उनके लिए ये देखना काफी मुश्किल था. वो काफी इमोशनल हो गई थीं और खूब रोई थीं. वो और अशनूर के पिता इतने ज्यादा डिस्टर्ब हो गए थे कि पूरी रात सो नहीं पाए थे. अशनूर की मां ने ये भी कहा कि शो में उनकी बेटी को अक्सर छिपकली, चुड़ैल कहा जाता है. लेकिन फिर भी अशनूर ने अभी तक किसी के लिए भी अब्यूसिव वर्ड का इस्तेमाल नहीं किया.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 539

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *