उमाकांत त्रिपाठी। तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन पर कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर जमकर सवाल उठे हैं। बीजेपी लगातार महुआ मोइत्रा पर हमलावर हैं। दरअसल महुआ पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक उद्योगपति से मोटी रकम और गिफ्ट लेने का आरोप है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- “संसदीय प्रक्रिया में रिश्वतखोरी के लिए कोई जगह नहीं है। यह मामला लोकसभा आचार समिति के समक्ष है, जो अपना काम कर रही है। सब कुछ समिति के सामने आने दें, वह अपना काम करेगी, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।”
ओडिशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं प्रधान
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान का हाल ही में एक बयान सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि वो अगले साल का लोकसभा चुनाव ओडिशा से लड़ना चाहते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में प्रधान ने कहा था कि-”मैं 2024 में ओडिशा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहूंगा. इसको लेकर मैंने पार्टी से अनुरोध किया है। ओडिशा के तालचेर से ताल्लुक रखने वाले प्रधान फिलहाल मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं। प्रधान साल 2000 से 2004 तक विधानसभा और 2004 से 2009 तक देवगढ़ लोकसभा सदस्य रह चुके हैं।
मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री
केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी जीत का दावा किया। विपक्षी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि- मैं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को भी चुनौती मानता हूं, बीजेपी और एनडीए के लोग किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेते। बीजेपी का एजेंडा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर मिले।