न्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

INS विक्रांत ने पाक की नींद हराम कर दी… दिवाली पर पीएम मोदी का निशाना, जवानों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह इस बार भी देश के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस बार पीएम मोदी ने दिवाली सेलिब्रेट करने के लिए गोवा और करवार के तट पर स्थित INS विक्रांत को चुना. यहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि- भारतीय थलसेना, एयरफोर्स और इंडियन नेवी के समन्वय ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में घुटने टेकने को मजबूर कर दिया.

पीएम मोदी ने नेवी के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि- जिसके पास अपने दम पर लड़ने का साहस होता है, उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं की भागेदारी ने ये साबित किया कि हमारी सेना सबसे मजबूत है और जांबांज जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. जब दुश्मन सामने हो, युद्ध की आशंका हो, ऐसे में जिसके बाद खुद के दम पर लड़ने का साहस होता है, उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है.

पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
पीएम मोदी ने कहा कि- उनके सामने सागर और उनके पीछे मां भारती के वीर जवान हैं. उन्होंने INS विक्रांत को अनंत शक्तियों का प्रतीक बताया और कहा कि- समुद्र पर सूर्य की किरणें और सैनिकों द्वारा जलाए गए दीये मिलकर दिवाली की खास चमक पैदा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जवानों की देशभक्ति और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि कल रात उन्होंने उन्हें देशभक्ति के गीत गाते देखा और ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन सुनकर युद्ध के मैदान में खड़े जवान के अनुभव को महसूस किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बड़े जहाज, विमान और पनडुब्बियां प्रभावशाली हैं, लेकिन असली ताकत इन्हें चलाने वाले बहादुर जवानों में है.

पीएम मोदी ने आगे कहा,कि- हमारे सुरक्षा बलों के पराक्रम और साहस के कारण ही बीते वर्षों में देश ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ये उपलब्धि है -माओवादी आतंक का खात्मा.पीएम मोदी ने जवानों के समर्पण, मेहनत और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अनुभव से उन्होंने सैन्य जीवन की कठिनाइयों और जीवंत ऊर्जा को महसूस किया. उन्होंने यह भी कहा कि- उनके लिए यह सौभाग्य है कि वे इस दिवाली का पर्व नौसेना के वीर जवानों के बीच मना रहे हैं.

 

आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं हमारी सेना
पीएम ने कहा कि- हमारा लक्ष्य है कि भारत पूरी दुनिया के op defence exporter देशों में शामिल हो. उन्होंने कहा कि- पिछल एक दशक से हमारा सेनाएं तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं. हमारी सेनाओं ने हजारों ऐसे सामानों की लिस्ट बनाई कि जिन्हें अब बाहर से नहीं मंगाया जाएगा.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 537

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *